अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो महिलाओं सहित चार घायल
कुंवारिया. बिनोल गांव के निकट एक कार पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार की 2 महिलाओं सहित चार व्यक्ति घायल हो गए। थानाप्रभारी लालूराम जाट ने बताया कि सेंगणवास निवासी एक परिवार कार में सवार होकर कांकरोली से सेंगणवास की ओर जा रहा था। इस दौरान बिनोल के पास वन विभाग के नाके के निकट कार पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना की सूचना पर ग्रामीण व कुंवारिया पुलिस थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटना में घायल सेंगणवास निवासी मनोज कुमार सालवी पुत्र नाथुलाल, किशनलाल पुत्र भैरूलाल सालवी, मिनल पुत्री नाथुलाल सालवी व सीमा पुत्री नाथुलाल सालवी को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया।
कुंवारिया. बिनोल गांव के निकट एक कार पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार एक ही परिवार की 2 महिलाओं सहित चार व्यक्ति घायल हो गए। थानाप्रभारी लालूराम जाट ने बताया कि सेंगणवास निवासी एक परिवार कार में सवार होकर कांकरोली से सेंगणवास की ओर जा रहा था। इस दौरान बिनोल के पास वन विभाग के नाके के निकट कार पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना की सूचना पर ग्रामीण व कुंवारिया पुलिस थाने का जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दुर्घटना में घायल सेंगणवास निवासी मनोज कुमार सालवी पुत्र नाथुलाल, किशनलाल पुत्र भैरूलाल सालवी, मिनल पुत्री नाथुलाल सालवी व सीमा पुत्री नाथुलाल सालवी को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया।