scriptVideo : कलक्टर कार्यालय में सेनेटाइजर चैम्बर का आगाज | Inauguration of sanitary chamber in collector office | Patrika News

Video : कलक्टर कार्यालय में सेनेटाइजर चैम्बर का आगाज

locationराजसमंदPublished: Apr 06, 2020 02:08:47 pm

Submitted by:

Rakesh Gandhi

– राजनगर व कांकरोली में पांच चैम्बर लगेंगे- पांच सैकण्ड में एक व्यक्ति हो जाता है पूरी तरह सेनेटाइज

कलक्टर कार्यालय में सेनेटाइजर चैम्बर का आगाज

कलक्टर कार्यालय में सेनेटाइजर चैम्बर का आगाज

राजसमंद. पाली की तर्ज पर राजसमंद में भी पहला सेनेटाइजर रविवार को कलक्टर कार्यालय में शुरू हुआ। जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने स्विच ऑन कर इसका आगाज किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुशील कुमार भी मौजूद थे।
पानी में निर्मित इस चैम्बर में पांच सैकण्ड में एक व्यक्ति पूरा सेनेटाइज हो जाता है। नगरपरिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया अब इस चैम्बर को और मॉडिफाइड कर पांच चैम्बर और बनाए जाएंगे, जो सर्वाधिक भीड़ वाले क्षेत्र दोनों सब्जी मण्डियों व नगरपरिषद आदि क्षेत्र में लगाए जाएंगे। इस चैम्बर के बाहर टैंक बना हुआ है तथा एक ढके हुए बॉक्स में फाउंटेन लग रहे हैं, जिससे चैम्बर में पांच सैकण्ड पर कोई भी व्यक्ति पूरी तरह सेनेटाइज हो जाता है।
उल्लेखनीय है इस समय बैंकों व अन्य संस्थानों में किसी भी काम को करने से पहले अपने हाथ व मशीनों को सेनेटाइज करना सुनिश्चित कर रखा है। हर काम को पूरा करने के बाद मशीन को दुबारा सेनेटाइज करने को कहा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो