scriptजिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री करेंगी ध्वजारोहण, नवाजी जाएंगी 54 प्रतिभाएं | Independence Day Celebration in rajsamand | Patrika News
राजसमंद

जिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री करेंगी ध्वजारोहण, नवाजी जाएंगी 54 प्रतिभाएं

श्री बालकृष्ण स्टेडियम कांकरोली में तैयारियां पूर्ण

राजसमंदAug 14, 2018 / 09:30 pm

laxman singh

Rajsamand,Rajsamand Hindi news,Rajsamand police,rajsamand latest hindi news rajsamand,Latest hindi news rajsamand,Independence Day 2018 celebration,

जिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री करेंगी ध्वजारोहण, नवाजी जाएंगी 54 प्रतिभाएं

राजसमंद. आजादी का जश्न बुधवार को जिलेभर में हर्षोल्लास से मनेगा। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह बुधवार को बालकृष्ण स्टेडियम में आयोजित होगा, जिसमें देशभक्ति से ओतप्रोत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएंगी। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी प्रात: 9.05 बजे ध्वजारोहण करेंगी। उसके बाद परेड का निरीक्षण, राज्यपाल के संदेश का वाचन होगा। सामूहिक पीटी व व्यायाम प्रदर्शन, पुलिस, एनसीसी जवान, स्काउट्स व गाइड्स सहित विभिन्न विद्यालयों की ओर से बैण्डवादन तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उल्लेखनीय सेवाओं के लिए जिलेभर के चार दर्जन लोगों को सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व कलक्ट्रेट में जिला कलक्टर श्यामलाल गुर्जर ध्वजारोहण करेंगे। दोपहर दो बजे प्रशासन एकादश व नगर परिषद एकादश के मध्य जे.के. स्टेडियम में क्रिकेट मैच होगा।
जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित होने वालों की सूची
सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर डूंगर सिंह, दृष्टिबाधित अध्यापिका ममता जैन, स्केटिंग में छात्र गर्वित बोहरा (ओरेंज काउंटी), छात्रा केशव लता व भव्य बोहरा, समाजसेवी तनसुखलाल बोहरा व नरेन्द्र कुमार बोहरा, चित्रकार नीलेश शर्मा, दिव्यांग कलाकार विष्णु जाटव, प्रबन्धक (प्रशासन) जे.के.टायर बाबूलाल शर्मा, तहसीलदार आमेट किशनलाल, बैलदार शंकरलाल गायरी, सामाजिक कार्यकर्ताकुमारी विजयश्री, कनिष्ठ सहायक (एसीबी) यशवन्त सिंह अहाड़ा, कांस्टेबल सीता खण्डेलवाल, पशुधन सहायक वरदीचन्द जीनगर, मेल नर्स रायसिंह राठौड़, कुश्ती प्रशिक्षक जगदीशचन्द्र जाट, शारीरिक शिक्षक श्यामसिंह सिसोदिया, शारीरिक शिक्षक, मधुसूदन जोशी, छात्र कार्तिकराज सिंह, छात्रा नानू जोशी, आर्या जोशी, प्रिंयका जोशी, मृत्युंज दर्जी, दिव्यांग कनकमल दर्जी, दिव्यांग बेडमिंटन खिलाड़ी माया कुंवर, शिवराज बैरवा, सुल्तान सिंह, जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन नानालाल सालवी, हैण्डबॉल खिलाड़ी इन्द्रदेव आचार्य, एनसीसी कैडेट्स सार्थक चौधरी, गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर परेड के लिए युधिष्ठिर कुमावत, कुश्ती खिलाड़ी शिवदत्त चौधरी, बिजली हेल्पर सुन्दरलाल पालीवाल, सफाई कर्मचारी गीता बाई, प्राध्यापक रूपेशचन्द्र पालीवाल, शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार शर्मा, छात्र श्रेयश लढ्ढा (एलपीएस स्कूल), पूजा बोहरा, कराटे खिलाड़ी छात्रा वंशिका शर्मा (सीबीए), युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ संस्थान, विद्यार्थी गौरी माण्डोत, पत्रकार हीरालाल, जगदीश सोनी, गिरिराज सोनी, हेमन्त पालीवाल, नरपतसिंह चौहान व सुरेशचन्द्र भाट, प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य केसरीमल कोठारी, संदर्भ व्यक्ति कालू सिंह (एसएसए), शारीरिक शिक्षक राजेश कुमार राजोरा, अंतरराष्ट्रीय पैरास्वीमर जगदीश तेली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो