चंदन बंगले में बिराजे श्रीजी
नाथद्वारा. प्रभु श्रीनाथजी को उष्णकालिक सेवा के अनुरूप धराए जा रहे शृंगार के साथ मंगलवार को राजभोग की झांकी में चंदन के बंगले की सेवा धराई गई। श्रीजी प्रभु को ऋतु अनुरूप शृंगार के अन्तर्गत वस्त्र सेवा में गुलाबी मलमल का पिछोड़ा एवं पिछवाई भी गुलाबी, श्रीमस्तक पर ग्वाल पगा, आभूषण सेवा में मोती के आभूषण धराए गए। राजभोग की झांकी में श्रीजी बावा को चंदन के बंगले की सेवा धराई गई। श्रीनाथजी के मुखिया प्रदीप सांचीहर ने ठाकुरजी को लाड़ लड़ाते हुए आरती उतारी। उष्णकालिक सेवा के अनुरूप दर्शनों का सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया।
नाथद्वारा. प्रभु श्रीनाथजी को उष्णकालिक सेवा के अनुरूप धराए जा रहे शृंगार के साथ मंगलवार को राजभोग की झांकी में चंदन के बंगले की सेवा धराई गई। श्रीजी प्रभु को ऋतु अनुरूप शृंगार के अन्तर्गत वस्त्र सेवा में गुलाबी मलमल का पिछोड़ा एवं पिछवाई भी गुलाबी, श्रीमस्तक पर ग्वाल पगा, आभूषण सेवा में मोती के आभूषण धराए गए। राजभोग की झांकी में श्रीजी बावा को चंदन के बंगले की सेवा धराई गई। श्रीनाथजी के मुखिया प्रदीप सांचीहर ने ठाकुरजी को लाड़ लड़ाते हुए आरती उतारी। उष्णकालिक सेवा के अनुरूप दर्शनों का सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया।