राजसमंद

Video : जन्माष्टमी की बधाई के कीर्तन शुरू

– कांकरोली स्थित द्वारकाधीश मंदिर में गुरुवार से बैठी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई

राजसमंदJul 10, 2020 / 08:32 am

Rakesh Gandhi

Video : जन्माष्टमी की बधाई के कीर्तन शुरू

राजसमंद. श्री द्वारकाधीश मंदिर में गुरुवार से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई बैठ गई। इसके तहत अब प्रतिदिन राधा अष्टमी तक प्रभु द्वारकाधीश को ग्वाल के दर्शनों में बधाई के कीर्तन सुनाए जाएंगे, वही ग्वाल के दर्शनों में प्रभु के सम्मुख खेल होगा।

प्रभु को रिझाने के लिए नाना प्रकार के खिलौनों से प्रभु के सम्मुख खेल का प्रदर्शन होगा। गौरतलब है कि पूरे पुष्टि संप्रदाय में सर्वप्रथम जन्माष्टमी की बधाई द्वारकाधीश मंदिर में बैठती है। इसी के तहत गुरुवार से यहां मंदिर में बधाई के कीर्तन का गान शुरू हो गया। इस अवसर पर प्रभु द्वारकाधीश को श्रीमस्तक पर मंजिली केसरी पाघ की कुले, जिस पर तेरह चंद्रिका का जोड़, केसरी खुले बंद का वागा, सुथन दो जोड़ी के शृंगार, लाल ठाड़े वस्त्र धराए गए। शाम को भोग आरती दर्शन हुए तथा उसके बाद प्रभु द्वारकाधीश को हिंडोलने में विराजित किया गया।

उल्लेखनीय है कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश बंद है। ऐसे में सेवा करने वालों द्वारा ये मंदिर के अंदर ही ये सेवाकार्य किया जा रहा है।

Home / Rajsamand / Video : जन्माष्टमी की बधाई के कीर्तन शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.