नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर धूमधाम से निकाली ज्योति कलश चेतना यात्रा
- शहर जयकारों से गूंजा, आतिशबाजी कर जलधरा घाट पर किया दीपदान
राजसमंद
Published: April 02, 2022 11:12:54 am
राजसमंद. अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति उदयपुर एवं आलोक संस्थान राजसमन्द के संयुक्त तत्वावधान में नवसंवत्सर कीनवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर धूमधाम से निकाली ज्योति कलश चेतना यात्रा
- शहर जयकारों से गूंजा, आतिशबाजी कर जलधरा घाट पर किया दीपदान
- झांकियों के माध्यम से दिए संदेश पूर्व संध्या पर शुक्रवार शाम को ज्योति कलश चेतना यात्रा निकाली गई। इसमें कई झांकियां भी सजाई गई थी। शोभायात्रा में शामिल युवक और युवतियां जयकारे लगाते चल रहे थे।
शहर के अमरनाथ धाम मंदिर शिवनगर कॉलोनी से विक्रमादित्य संस्कृति ज्योति कलश चेतना यात्रा प्रारंभ हुई। यह द्वारकाधीश मंदिर कांकरोली तक विभिन्न झांकियों के साथ निकाली गई। विक्रम संवत् 2078 को विदा एवं विक्रम संवत् 2079 का भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। नववर्ष समारोह समिति के राष्ट्रीय सचिव व आलोक संस्थान के निदेशक डा.ॅ प्रदीप कुमावत ने बताया कि चेतना यात्रा गणेश नगर, जावद, धोइंदा, जल चक्की चौराहा, बस स्टैंड, चौपाटी, जे.के.मोड़, मुखर्जी चौराहा होते शाम करीब 7.30 बजे द्वारकाधीश मंदिर के जलधरा घाट पहुंची। वहां एक दिया संस्कृति के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। टी वी एस चौराहे पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक दीप्ति माहेश्वरी और नगर परिषद सभापति अशोक टांक का प्रशासक मनोज कुमावत, प्रधानाचार्य ललित गोस्वामी व एकेडमिक काउंसलर ध्रुव कुमावत ने उपरणा व मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत अभिनन्दन किया।
चेतना यात्रा में झांकियों में कोरोना वॉयरस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण, स्वास्थ्य सुरक्षा, स्वच्छता अभियान जैसे सन्देश इस यात्रा के माध्यम से दिए गए। द्वारकाधीश मंदिर पर दीप दान व महाआरती की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ द्वारिकाधीश मंदिर मंडल के अधिकारी विनीत सनाढ्य, निष्पादन अधिकारी राजकुमार गौरवा, गायत्री शक्ति पीठ पदाधिकारी भंवरलाल पालीवाल, गिरिजाशंकर पालीवाल, मोहन गुर्जर आदि ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। संस्कृति को समर्पित इस समारोह में दीप प्रवाह, झील पूजन व गंगा आरती का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कई लोग उपस्थित रहे।

राजसमंद में नवसंवत्सर की पूर्व संध्या पर ज्योति कलश चेतना यात्रा में शामिल कलश
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
