scriptकबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले शुरू | Kumawat Samaj Integration Cup begins in Rajsamand | Patrika News

कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के मुकाबले शुरू

locationराजसमंदPublished: Feb 28, 2021 11:16:37 am

Submitted by:

jitendra paliwal

राजसमंद में कुमावत समाज एकता कप का आगाज

rj2834.jpg
राजसमंद. अखंड क्षत्रिय कुमावत समाज मेवाड़ के अशोक कुमावत की स्मृति में कुमावत एकता कप कबड्डी चैम्पियनशिप का आगाज़ रूणपचोर चौकी संस्थान में युवा महासम्मेलन के साथ हुआ। वॉलीबॉल की 32 एवं कबड्डी की 16 टीमों ने भाग लिया। आयोजन सचिव भरत कुमावत ने बताया कि उद्घाटन समारोह में संस्थान अध्यक्ष सुंदरलाल दोराया, जयदयाल कुमावत, नगर परिषद के पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत, नारायणलाल पडियार, कोषाध्यक्ष भैरूलाल पालड़ीया, कैलाश धनारीया, युवा शक्ति जिलाध्यक्ष विष्णु माननीय, भगवानलाल भदानिया, पार्षद भुरालाल कुमावत आदि अतिथि थे। स्वागत मोतीलाल रेवाडिय़ा, तेजराम, गणेशलाल नारणिया ने किया। मुख्यवक्ता युधिष्ठिर कुमावत ने समाज के गौरवशाली इतिहास का जिक्र करते हुए महाभारत का प्रसंग बताया तथा युवा शक्ति को सदैव धर्म परायण बनने तथा संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। पहले दिन हुए मुकाबलों को लेकर खेलप्रेमियों में उत्साह बना रहा।
सम्मेलन आज : संपूर्ण मेवाड़ के सामाजिक व जनप्रतिनिधियों का जागृति एकता सम्मेलन कल प्रात: 11 बजे रूण पछोर चौकी सभा भवन में होगा।जागृति एकता सम्मेलन में उदयपुर महापौर जी एस टांक, पूर्व विधायक नानू राम कुमावत,पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत सहित प्रधान, उपप्रधान, सरपंच, पार्षद आदि जनप्रतिनिधि तथा संपूर्ण मेवाड़ के सभी चौकी, चोखले, सर्व संगठन 1 संस्था प्रतिनिधि भाग लेंगे और मेवाड़ समाज की एकता अखंडता पर विचार करके एकता प्रस्ताव पारित किया जाएगा साथ ही विधानसभा उपचुनाव पर भी रणनीति बनाई जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो