मोबाइल कांउटर नहीं
प्रवेश द्वार पर मोबाइल कांउटर शुरू नहीं किए जाने से दर्शनार्थियों को मोबाइल खर्च भंडार के पास बने कांउटर पर ही जमा करवाकर दर्शन करने के लिए जाना पड़ता है। इसके चलते उनको दर्शन के बाद पुन: मोबाइल लेने के लिए मोतीमहल से मंदिर मार्ग होकर खर्च भंडार तक पहुंचना पड़ता है।शूजस्टैण्ड भी पड़ रहा छोटा
दर्शनार्थियों की रेलमपेल के चलते चौपाटी और नया बजाार में स्थापित किए गए जूता स्टैण्ड पर कई श्रद्धालुओं को जूते रखने की जगह नहीं मिलने पर वे बाहर ही खोलकर चले जाते हैं। ऐसे में उनको वापसी मेंं जूते नहीं मिलते, जिससे कई श्रद्धालु ऐसे ही चलते जाते हैं, जिससे मंदिर प्रवेश द्वार पर कई लोगों के जूते पड़े हुए हैं।प्रसाद को लेकर भी परेशानी
मंदिर में दर्शन करने के बाद श्रद्धालु प्रसाद के लिऐलाड़लेलालनजी के मंदिर के बाहर भेंट कांउटर पर पैसा जमाकर रसीद लेते हैं, परंतु उनको प्रसाद लेने के लिए मोतीमहल से होकर नक्कारखाना चौक में बने कांउटर पर जाना पड़ता है। इससे कई श्रद्धालु काफी असहज महसूस करते हुए वहां तक पहुंच भी नहीं पाते। वहीं, जाने की जल्दी में उनको प्रसाद के लिए भीड़ में जाने में काफी समय लग जाता है, जिससे भी दिक्कत होती है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों श्रद्धालुओं की जबर्दस्त रेलमपेल के चलते मंदिर दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं को निकास के लिए नक्कारखाना के यहां बने तीसरे द्वार की बजाय मोतीमहल चौक से होकर बाहर निकाला जा रहा है। ऐेसे में इस मार्ग पर प्रसाद का काउंटर नहीं होने से परेशानी होती है।प्रशासनिक समिति को समस्या भेजकर करवाएंगे निस्तारण
मंदिर के प्रवेश द्वार को लेकर आ रही समस्या को दिखवााया जाएगा। इसके लिए मंदिर मंडल की प्रशासनिक समिति को भिजवाकर कार्यवाही करवाई जाएगी। जहां तक भेंट के प्रसाद कांउटर की बात है तो उसके लिए भी प्रशासनिक समिति को पत्र जारी कर दिया गया है। मोतीमहल के यहां पर एक कांउटर दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए जल्द ही शुरू दिया जाएगा।चेतन कुमार त्रिपाठी, मुख्य निष्पादन अधिकारी मंदिर मंडल नाथद्वारा