गांव थानेटा में जनता कफ्र्यू के दौरान बिकी शराब
- सरपंच ने की जिला कलक्टर को शिकायत
राजसमंद. ग्राम पंचायत थानेटा की सरपंच ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर गांव में रविवार को जनता कफ्र्यू के दौरान खुले शराब के ठेके के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कलेक्टर को भेजे ज्ञापन में सरपंच दीक्षा चौहान ने बताया कि 22 मार्च रविवार को जनता कफ्र्यू के बावजूद गांव में शराब का ठेका चालू था। उल्लेखनीय है कि यह ग्राम पंचायत भीलवाड़ा जिले की सीमा से भी जुड़ी हुई है। ऐसे में इस शराब के ठेके का खुला रहना, यहां की जनता के लिए घातक है। उन्होंने इसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि भीम क्षेत्र के इस गांव में शराब बंदी को लेकर महिलाओं व पुरुषों ने पहले भी लम्बी लड़ाई लड़ी है। अभी भी यहां के लोग काछबली, बरजाल व मण्डावर की तरह गांव में शराबबंदी के पक्षधर हैं। यहां के लोग की बार प्रशासन से शराबबंदी के लिए मतदान की अपील कर चुके हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Rajsamand News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज