scriptटिड्डी दल का देवगढ़ में हुआ प्रवेश, किसानों की चिंता बढ़ी | Locust party entered Deogarh, | Patrika News

टिड्डी दल का देवगढ़ में हुआ प्रवेश, किसानों की चिंता बढ़ी

locationराजसमंदPublished: Jun 05, 2020 07:13:09 pm

Submitted by:

Aswani

नगर में लोगों ने ढोल.थाली बजाकर भगाने का किया जतन

टिड्डी दल का देवगढ़ में हुआ प्रवेश, किसानों की चिंता बढ़ी

टिड्डी दल का देवगढ़ में हुआ प्रवेश, किसानों की चिंता बढ़ी

देवगढ़. देश के कई राज्यों और प्रदेश के कई अंचलों को अपने कहर का शिकार बनाने के बाद आखिर टिड्डी दल ने देवगढ़ नगर में भी आतंक मचाना शुरू कर दिया। शुक्रवार दोपहर में देवगढ़ के आसमान पर मंडराते रहे इस खतरे को टालने की कोशिशें भी खूब हुई। हालांकि कुछ समय बाद टिड्डी दल को देवगढ़ से आमेट और कामलीघाट की तरफ जाते देखा गया। नगर में यह दल अलग-अलग टुकडिय़ों में बंटा हुआ था। भीलवाड़ा एवं लसानी के रास्ते अलग-अलग दलों के रूप में देवगढ़ में दाखिल हुए टिड्डी दल ने अचानक दोपहर सवा तीन बजे नगर की ओर रुख कर लिया जो करीब 40 मिनट तक यहीं मंडराता रहा।
ढोल बचाकर भगाने का प्रयास
लसानी और भीलवाड़ा की तरफ से उडक़र आया दल कई ग्रामीण क्षेत्रों में होते हुए देवगढ़ नगर की तरफ पहुंचा। पूरे नगर के मोहल्लों, बाजार क्षेत्र में भी टिड्डी उड़ते देखी गई। लोगो ने ढोल-थालियां बजाई तो कुछ ने पटाख़े फोड़े ताकि टिड्डी दल यहां अपना डेरा नहीं डाल सके। कृषि वैज्ञानिकों का दावा है कि टिड्डी दल रात में उड़ान नहीं भरते बल्कि किसी भी मुफीद जगह जैसे पेड़, या फसलों में आराम करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो