डकैती के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
राजसमंदPublished: Mar 19, 2023 12:49:29 pm
- 9 माह पूर्व सहकारी समिति व्यवस्थापक के साथ हुई थी वारदात, आपसी रंजिश क चलते परिजन ने करवाई थी डकैती


डकैती के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
आमेट. थाना क्षेत्र में करीब 9 माह पूर्व सहकारी समिति व्यवस्थापक के साथ हुई 50 हजार रुपए की डकैती के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि गत 15 जून 2022 को सहकारी समिति के व्यवस्थापक नगर के नदी दरवाजा आमेट निवासी श्यामलाल पुत्र गुलाब जोशी शाम को घर से टिफिन लेकर खेत पर जा रहा था। इस दौरान दो बाइक पर आए 5-7 नकाबपोश बदमाशों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर जोशी की जेब में रखे 50 हजार रुपए लूटकर ले गये थे। मामले में पुलिस उपाधीक्षक कुम्भलगढ़ नरेश शर्मा के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का मुआयना कर वहा से गुजरने वाले मार्गो के सीसीटीवी फुटेज खंगाले व प्रत्येक मार्ग का डाटाबेस तैयार किया गया। तकनीकी संसाधनों व मनोवैज्ञानिक तरीकों से अथक प्रयास कर कुछ सदिग्धों का चयन किया गया। 10 अगस्त 22 को किशनसिंह पुत्र हजारीसिंह रावत निवासी बराखन पीपलीनगर को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुए वारदात के आरोपी धर्मेन्द्रसिंह, नारायण सिंह, जितेन्द्रसिंह, लक्ष्मणसिंह व नरेन्द्रसिंह को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में आरोपी महेन्द्र जोशी पुत्र सुरेश निवासी नदी दरवाजा आमेट हाल निवासी पांडेसरा सूरत गुजरात के द्वारा योजना बनाकर इस घटना को अंजाम देने का खुलासा हुआ। बताया कि महेन्द्र के द्वारा ही आपसी रंजिश के चलते श्यामलाल जोशी के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस पर पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी महेन्द्र को पांडेसरा गुजरात से डिटेन किया। आमेट थाने पर लाकर आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर उसने 15 जून 22 को अन्य सभी आरोपियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।