scriptMarket will be buzzing with Navratri: More than 300 two wheeler and fo | आज से बाजार होगा गुलजार : 300 से अधिक दो पहिया और चौपहिया वाहनों की होगी बिक्री | Patrika News

आज से बाजार होगा गुलजार : 300 से अधिक दो पहिया और चौपहिया वाहनों की होगी बिक्री

locationराजसमंदPublished: Oct 15, 2023 12:02:49 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

- पहले नवरात्र पर आभूषणों के साथ, प्रॉपटी और इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की भी होगी जमकर खरीददारी, व्यापारियों को नवरात्र और शादी सीजन से अच्छी बिक्री की उम्मीद, व्यापारियों ने मंगाया नया स्टॉक

आज से बाजार होगा गुलजार : 300 से अधिक दो पहिया और चौपहिया वाहनों की होगी बिक्री
राजसमंद स्थित एक शोरूम के बाहर रखी गाडिय़ों को देखते खरीददार।
राजसमंद. शारदीय नवरात्र के साथ ही त्यौहारी सीजन शुरू होने से बाजार गुलजार होगा। रविवार को पहले नवरात्र पर जिले में 300 से अधिक दोपहिया और चौपहिया वाहनों की बिक्री होगी। ज्वैलरी और इलेक्ट्रोनिक्स के आइटम की जमकर बिक्री होगी। बाजार के जानकारों के अनुसार जिले में 40 करोड़ से अधिक की बिक्री का अनुमान है।
पहले नवरात्र पर खरीददारी को शुभ माना जाता है। इसके कारण ऑटोमोबाइल, ज्वैलरी, प्रॉप्रटी और इलेक्ट्रोनिक्स आइटम की जमकर खरीददारी होती है। नवरात्र फेस्टिवल के बाद शादी का सीजन भी शुरू होगा। इसके कारण बाजार में जमकर खरीददारी होगी। व्यापारियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नया स्टॉक भी मंगवाया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए स्कीम भी दी जा रही है। हालांकि पहले नवरात्र के बाद धनतेरस पर भी सोने-चांदी और बर्तन आदि की बिक्री होती है।
ज्वैलरी में 10 करोड़ से अधिक की होगी बिक्री
जिले में ज्वैलरी की एक हजार से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें और शोरूम है। अगले माह के अंत में देवउठनी एकादशी से विवाह समारोह भी शुरू होंगे। ऐसे में पहले नवरात्र पर ज्वैलरी की अच्छी बिक्री के साथ ही बुकिंग भी होगी। इन दिनों ग्राहकों को कलकत्ती डिजाइन के साथ रोज गोल्ड भाने लगा है। इसके साथ ही नवरात्र पर मां भगवती, गणेश प्रतिमा, चांदी के गिलास, कटौरी और थाली के साथ सिक्के आदि की भी खरीददारी होती है। जिले में नवरात्र के पहले दिन 10 करोड़ से अधिक के आभूषणों की बिक्री और बुकिंग की उम्मीद है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.