scriptThird wave : एक ही दिन में सबसे ज्यादा 180 कोरोना केस, 30 साल के युवक की मौत, 9वें दिन में केस 9 गुना बढ़े | Maximum 180 corona cases in a single day | Patrika News

Third wave : एक ही दिन में सबसे ज्यादा 180 कोरोना केस, 30 साल के युवक की मौत, 9वें दिन में केस 9 गुना बढ़े

locationराजसमंदPublished: Jan 16, 2022 10:13:29 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

वैक्सीन की पहली डोज ले चुके रेलमगरा के युवक ने आरके जिला अस्पताल में तोड़ा दम, जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर पहुंची 642 तक

तीसरी लहर : एक ही दिन में सबसे ज्यादा 180 कोरोना केस, 30 साल के युवक की मौत, 9वें दिन में केस 9 गुना बढ़े

तीसरी लहर : एक ही दिन में सबसे ज्यादा 180 कोरोना केस, 30 साल के युवक की मौत, 9वें दिन में केस 9 गुना बढ़े

राजसमंद. जिले में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण का भयावह रूप भी सामने आने लगा है। तीसरी लहर में अब तक के सर्वाधिक केस रविवार को आए। 180 नए केस के साथ ही रेलमगरा क्षेत्र के एक युवक की मौत हो गई।
एक्टिव मामलों की संख्या अब 642 तक पहुंच गई है। पिछले 9 दिन में आए केस पहले दिन के मुकाबले 32 गुना हो चुके हैं और पहले दिन की तुलना में 9वें दिन संक्रमण के मामले 9 गुना अधिक मिले।
कोरोना जांच की ताजा रिपोर्ट में सबसे ज्यादा मामले राजसमंद शहरी क्षेत्र के हैं। उसके बाद देवगढ़ और भीम में 55 केस मिले हैं। जिले का कोई ऐसा ब्लॉक नहीं है, जहां संक्रमण के नए मामले सामने नहीं आ रहे हैं। अब हर इलाके में संक्रमण का प्रसार होता जा रहा है।
– भीम में 11 माह का बच्चा पॉजिटिव
आमेट के सदर बाजार का 9 वर्षीय बालक, काजी गुड़ा आमेट की 12 साल की बच्ची, भीम के थानेटा की 18 साल की युवती, बरतू का 12 साल का बच्चा, बरतू निवासी 11 माह का बच्चा, नंदावट में 12 साल की बालिका, भीम के नेगी रोड निवासी 6 साल का बच्चा, भीलखेड़ा की 15 साल की किशोरी, लसानी का 17 साल का किशोर, देवगढ़ का 17 साल का किशोर, किशनपुरा की 5 साल की बालिका, हवाला गांव का 15 साल का किशोर, देवरिया की 17 साल की किशोरी, उपली ओडन निवासी 12 साल की बालिका, परावल का 16 साल किशोर व गुर्जरगढ़ निवासी 15 साल का किशोर, मलीदा की 11 साल की बालिका, घोड़च की 80 साल की महिला, नाथद्वारा के सुखाडिय़ा नगर का 12 साल का बालक और नाथद्वारा का ही 10 साल का बालक, जावद का 15 साल का किशोर, हाउसिंग बोर्ड का 14 साल का किशोर, कांकरोली की 15 साल की किशोरी, हाथीनाड़ा की 12 साल की बालिका, जेके सर्कल निवासी 6 साल की बालिका, भावा निवासी 16 साल की किशोरी, मण्डा (किशोर नगर) निवासी 15 साल का किशोर, जलचक्की निवासी 16 साल की किशोरी भी संक्रमित मिली है।
– एक माह बाद दूसरी मौत
शहर में महेश नगर निवासी 80 साल की एक बुजुर्ग महिला की कोरोना संक्रमण के चलते आरके जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। उसके बाद रविवार को जिला अस्पताल में भर्ती रेलमगरा क्षेत्र के एक 30 साल के युवक की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के दौरान यह पहली मौत बताई जा रही है।
– नौ माह पहले आए थे इससे ज्यादा केस
आखिरी बार 180 से ज्यादा केस 276 दिन पहले आए थे। 15 अप्रेल, 2021 को 247 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसके लिए 859 सैम्पलों की जांच की गई थी। उस दिन की संक्रमण दर 28.75 थी, जबकि रविवार को 897 सैम्पलों की जांच में 180 केस आए और संक्रमण दर 20.06 रही।
नमूना जांच की ताजा रिपोर्ट
ब्लॉक केस
आमेट 11
भीम 26
देवगढ़ 29
केलवाड़ा 10
खमनोर 11
रेलमगरा 9
राज. ग्रामीण 3
नाथद्वारा 19
राज. शहर 62
कुल 180

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो