राजसमंदPublished: Oct 13, 2022 03:49:49 pm
santosh Trivedi
विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के लोकार्पण के अवसर पर शीतल संत मोरारी बापू के द्वारा की जाने वाली रामकथा से बन रहे त्रिवेणी संगम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नाथद्वारा. विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के लोकार्पण के अवसर पर शीतल संत मोरारी बापू के द्वारा की जाने वाली रामकथा से बन रहे त्रिवेणी संगम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। कथा श्रवण करने आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए लगभग 60 हजार जनों का प्रतिदिन भोजन बनाया जाएगा। इसको लेकर डेढ़ लाख स्क्वायर फीट के क्षेत्र में विशालकाय डोंब टेंट लगाया जा रहा है। जहां पर भक्तजन कथा श्रवण करने के बाद सहूलियत के अनुसार छायादार क्षेत्र में भोजन प्रसाद का लाभ ले सकेंगे।