scriptMorari Bapu Ram Katha At Worlds Biggest Lord Shiv Idol In Rajasthan | रोजाना 60 हजार भक्तों के लिए बनेगा भोजन प्रसाद, गुजरात से आएंगे हलवाई | Patrika News

रोजाना 60 हजार भक्तों के लिए बनेगा भोजन प्रसाद, गुजरात से आएंगे हलवाई

locationराजसमंदPublished: Oct 13, 2022 03:49:49 pm

Submitted by:

santosh Trivedi

विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के लोकार्पण के अवसर पर शीतल संत मोरारी बापू के द्वारा की जाने वाली रामकथा से बन रहे त्रिवेणी संगम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।

bhole.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नाथद्वारा. विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के लोकार्पण के अवसर पर शीतल संत मोरारी बापू के द्वारा की जाने वाली रामकथा से बन रहे त्रिवेणी संगम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। कथा श्रवण करने आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए लगभग 60 हजार जनों का प्रतिदिन भोजन बनाया जाएगा। इसको लेकर डेढ़ लाख स्क्वायर फीट के क्षेत्र में विशालकाय डोंब टेंट लगाया जा रहा है। जहां पर भक्तजन कथा श्रवण करने के बाद सहूलियत के अनुसार छायादार क्षेत्र में भोजन प्रसाद का लाभ ले सकेंगे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.