scriptGST HEARING : जीएसटी की व्यवहारिक दिक्कतों को लेकर व्यापारियों से रूबरू हुए सांसद : अब केन्द्र सरकार को देंगे प्रतिवेदन | MPs dealing with business difficulties of GST | Patrika News

GST HEARING : जीएसटी की व्यवहारिक दिक्कतों को लेकर व्यापारियों से रूबरू हुए सांसद : अब केन्द्र सरकार को देंगे प्रतिवेदन

locationराजसमंदPublished: Oct 26, 2017 09:32:50 am

Submitted by:

laxman singh

हर विधानसभा में विशेष बैठक लेकर व्यापारियों की सुनेंगे समस्याएं और करेंगे सूचीबद्ध

GST HEARING : जीएसटी की व्यवहारिक दिक्कतों को लेकर व्यापारियों से रूबरू हुए सांसद : अब केन्द्र सरकार को देंगे प्रतिवेदन
राजसमंद. सांसद हरिओम सिंह राठौड़ ने सांसद कक्ष में जीएसटी के सम्बन्ध में जन सुनवाई कर विभिन्न व्यवसाय के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा करते हुए लिखित प्रतिवेदन लिया। राठौड़ ने कहा कि लिखित प्रतिवेदन केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पार्टी के केंद्रीय संगठन को भेजा जाएगा ताकि जल्दी से जल्दी राहत मिल सके।
संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि प्रात:10 बजे से सायं 5 बजे तक तीन सत्रों में मार्बल एवं ग्रेनाइट्स, खनन निर्माण, गेंगसा, कटर, ट्रेडर्स, मिनरल्स, सिगमेंट्स एवं मार्बल टूल्स, कपड़ा रेडीमेड, ज्वेलर्स, किराणा, जनरल गुड्स, मेडिकल, मोटर पार्टस, ऑटोमोबाइल्स, टेंट एवं केटरिंग, लाईट डेकोरेशन, रेस्त्रां, वाटिकाएं होटल बार एसोसिएशन, टेक्स बार, ट्रांसपोर्ट, ट्यूर एवं ट्रावेल्स, कॉन्ट्रैक्टर और लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों से जीएसटी के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और राहत पाने की हर सम्भावनाओं पर विचार किया। जनसुनवाई के दौरान जिला परिषद् सदस्य नन्दलाल सिंघवी, नगरपरिषद् अध्यक्ष सुरेश पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष महेश पालीवाल, पूर्व ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गोपालकृष्ण पालीवाल, देशबन्धु रांका, बाबूलाल कोठारी, सुनील बूब, नानालाल सिंघल, दीपक जैन, प्रहलाद वैष्णव, प्रमोद मोदी, रामचंद्र पूर्बिया, मनोज, प्रकाश जैन, बाबूलाल हिंगड़, राजकुमार शर्मा, रतनलाल अहीर, भगवतसिंह चौहान, राकेश बडाला, सुरेश कच्छारा, देवेन्द्र बडाला, पंकज हिंगड़, सुभाष पालीवाल, भगवतीलाल गुर्जर, पुरुषोत्तम आमेटा, गौरवसिंह राठौड़, मधुसूदन व्यास सहित राजसमंद के कई व्यापारी थे।

सांसद चार विधानसभा में करेंगे जनसुनवाई
सांसद राठौड़ ने जीएसटी के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं के निराकरण के लिए समस्त व्यापारियों से लिखित प्रतिवेदन मांगा है। संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि 27 अक्टूबर को प्रात: 11 से 5 बजे तक पंचायत समिति जैतारण, 28 अक्टूबर को प्रात: 10 से 12 बजे पंचायत समिति भीम और 2 से 5 बजे तक पंचायत समिति देवगढ़, 29 अक्टूबर को प्रात: 11 से 5 बजे तक नगरपालिका मेडता, 30 अक्टूबर को प्रात: 11 से 5 बजे तक नगर पालिका डेगाणा में सांसद सभी वर्ग के व्यापारियों से मिलकर जीएसटी में आ रही पेचीदगियों का प्रतिवेदन लेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो