नाथद्वारा, रेलमगरा में बढ़ा कोरोना
जिले में सामने आए 11 नए मरीज

राजसमंद. जिले के नाथद्वारा और रेलमगरा क्षेत्र में कोरोना का कहर बढ़ा है। शुक्रवार को जिले में सामने आए ११ नए मामलों में ४ मामले नाथद्वारा और चार मामले खमनोर ब्लॉक से सामने आए हैं। जबकि दो देवगढ़, एक भीम और एक राजसमंद ब्लॉक का मामला सामने आया है। कोरोना के नए मामलों में तीन महिलाएं तथा ८ पुरुष हैं।
चिकित्सा संस्थानों को संक्रमण मुक्त रखें
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाशचन्द्र शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताल व लसानी का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा संस्थानों में साफ -सफाई के साथ ही चिकित्सालय परिसर को संक्रमण मुक्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीम में कोरोना को लेकर 25 बेड रिजर्व करके आइसोलेशन वार्ड बनाने, ताल पीएचसी में भी 10 बेड का वार्ड कोरोना के लिए तैयार करने को कहा। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों के साथ मिलकर नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जांच योजना, संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों के रोकथाम सहित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा की।
अब पाइए अपने शहर ( Rajsamand News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज