scriptNewborn found crying again, treatment continues | फिर नवजात मिली पालन में रोते बिलखते, उपचार जारी | Patrika News

फिर नवजात मिली पालन में रोते बिलखते, उपचार जारी

locationराजसमंदPublished: Jun 03, 2023 11:52:25 am

Submitted by:

himanshu dhawal

- नवजात का आईसीयू में उपचार जारी, सुरक्षित परित्याग करते ही बजा अलार्म

फिर नवजात मिली पालन में रोते बिलखते, उपचार जारी
राजसमंद के आर.के. राजकीय चिकित्सालय में उपचाररत नवजात एवं उपस्थित अन्य।
राजसमन्द. शहर के राजकीय आर. के. चिकित्सालय के पालना गृह में गुरुवार रात्रि को 1.30 बजे नवजात बालिका का परित्याग किया गया। बालिका का आईसीयू में उपचार जारी है।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल ने बताया कि रात्रि को करीब 1.30 बजे आर. के. राजकीय चिकित्सालय के पालना गृह में एक नवजात बालिका का सुरक्षित परित्याग किया गया। सुरक्षित परित्याग के एक मिनट पश्चात पालने का अर्लाम बजने पर चिकित्साकर्मी पालना गृह पहुंचे। बालिका को पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित के निर्देश पर एनआईसीयू में भर्ती किया गया। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सारांश सम्बल व टीम ने उपचार प्रारंभ किया। सूचना पर समिति अध्यक्ष पालीवाल और शिशु गृह कॉडिनेटर प्रकाश चन्द्र सालवी चिकित्सालय पहुंचे और बालिका के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉ. सारांश ने बताया कि बालिका का वजन 1.60 किग्रा. होने से चिकित्सकीय देखरेख में उपचाररत होने की बात कही। उल्लेखनीय है कि जिले में अक्टूबर 2017 से राजकीय शिशु गृह संचालित किया जा रहा है। तब से अब तक 16 नवजात को सुरक्षित परित्याग के पश्चात प्रवेश दिया गया। कारा पोर्टल के माध्यम से राजसमन्द से अब तक 16 बालक में से आठ बालक व आठ बालिका को गोद दिया जा चुुका हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.