scriptबाल स्वच्छता सैनानियों के श्रमदान से निखर उठा नौ-चौकी व अस्पताल परिसर | Nine checkposts and hospital premises flourished with 'shramdaan' | Patrika News

बाल स्वच्छता सैनानियों के श्रमदान से निखर उठा नौ-चौकी व अस्पताल परिसर

locationराजसमंदPublished: Jan 19, 2020 07:54:37 pm

Submitted by:

Rakesh Gandhi

– पत्रिका के अभियान का असर- अभियान-आओ संवारें अपना राजसमन्द में जुटे 500 श्रमदानी

बाल स्वच्छता सैनानियों के श्रमदान से निखर उठा नौ-चौकी व अस्पताल परिसर

बाल स्वच्छता सैनानियों के श्रमदान से निखर उठा नौ-चौकी व अस्पताल परिसर

राकेश गांधी

राजसमन्द. राजस्थान पत्रिका के अभियान धीरे-धीरे रंग लाने लगा है। यहां के निवासी विभिन्न स्थानों को बेहतर बनाने में जुट गए हैं। इसी के तहत उपखण्ड अधिकारी सुशील कुमार के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर दूसरे चरण में शनिवार को नगर परिषद के साथ विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, व्यापार संघ और विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के साझा श्रमदान से विश्व प्रसिद्ध नौ-चौकी राजसमन्द झील का रूप निखर आया। इसी प्रकार चिकित्साकर्मियों, निरंकारी मण्डल, नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने श्रमदान कर आरके जिला चिकित्सालय परिसर की सफाई की।
हल्की गुलाबी सर्दी के बीच उपखण्ड अधिकारी सुशील कुमार, नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, पार्षद ब्रजेश पालीवाल, राजसमन्द झील संरक्षण अभियान समन्वयक दिनेश श्रीमाली, व्यापार मण्डल के प्रहलाद वैष्णव, प्रदीप खत्री, पूर्व पार्षद इकबाल मोहम्मद के नेतृत्व में करीब 500 श्रमदानी हाथ में फावड़ा, तगारी, झाड़ू लेकर श्रमदान में उतरे। नौ-चौकी की तीन छतरी, तोरणद्वार, गार्डन, मिड पाथ, सार्वजनिक निर्माण विभाग का डाक बंगला, पार्किंग, राणा राजसिंह पैनारेमा के भीतर व बाहर, हाथीभाटा घाट, विसर्जन घाट, सेवाली रोड़ पर जमकर पसीना बहा। करीब 50 कंटेनर कचरा इकट्ठा कर फिंकवाया गया। श्रमदान में महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजनगर, लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल जेके ग्राम, इम्मानुएल मिशन स्कूल, कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय राजसमन्द, राजकीय सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय राजसमन्द, व्यापार मण्डल राजसमन्द, नौ-चौकी तैराकी संघ, राजसमन्द झील संरक्षण अभियान, सफाई कार्मिक, नगर परिषद स्टाफ के साथ कई सामाजिक कार्यककर्ताओं ने भाग लिया।
मुख्य सेतु एवं आसपास के 20 स्थानों पर श्रमदान किया गया, जिसमें सीओ स्काउट सुरेन्द्र पाण्डे, अरूण पालीवाल, विभा शर्मा, निर्मला मीणा, हिम्मतसिंह बडगुर्जर, जगदीश नंदवाना ने श्रमदान में मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी, सभापति, झील संरक्षण अभियान समन्वयक ने श्रमदानियों को सम्बोधित करते हुए घरों में सूखा व गीला कचरा अलग-अलग कर प्रतिदिन आने वाले नगर परिषद के कचरा संग्रहण वाहन में डालने का आह्वान किया। नगर एवं मोहल्ले की सफाई में आमजन की भागीदारी का भी आह्वान किया। परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा ने सभी श्रमदानियों का आभार जताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो