राजसमंद

Not supported off : भारत बंद का समर्थन नहीं करेगा राजसमंद

कलक्टर ने विभिन्न संगठनों से की चर्चा

राजसमंदApr 08, 2018 / 01:06 pm

laxman singh

राजसमंद. सोशल मीडिया पर आगामी 10 अप्रेल को भारत बन्द के संदेश वायरल होने के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से जिले में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्ट्री में शनिवार को बैठक हुई। बैठक में जिला कलक्टर पीसी बेरवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेश का जिक्र करते हुए राजसमन्द के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों से चर्चा की। बैठक में युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़, समस्त व्यापार संघ, कुमावत समाज, ऑटो यूनियन, जय राजपूताना संघ, जनरल मर्चेन्ट एसोसिएशन, जिला खाद्यान्न व्यापार संघ, राजपूताना करणी सेना, करणी सेना एवं अन्य कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक में इन सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने 10 अप्रेल के भारत बन्द का समर्थन नहीं करने का संकल्प व्यक्त किया।
आज की रैली और १० अप्रेल का बंद निरस्त
कुंभगलढ़. केलवाड़ा थाने पर शनिवार को आयोजित सीएलजी बैठक में केलवाड़ा व्यापार मंडल एवं सर्वसमाज के सदस्यों ने सर्वसम्मति से 8 की रैली और १० अप्रेल के कथित बंद को सर्वसम्मति से पूर्ण रूप से निरस्त कर दिया। पुलिस उप अधीक्षक चन्दनङ्क्षसह महेचा एवं थानाधिकारी ज्ञानेन्द्रसिंह की उपस्थिति में हुई बैठक में बताया कि आजकल सोशल मीडिया पर चल रहे झूठे माहौल से सामाजिक सौहार्द खराब हो सकता है। ऐसे में बिना कारण के कोई रैली और बंद के आह्वान को कतई नहीं माना जाए। साथ ही कहा गया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी सूचना या वीडियो को उसकी सच्चाई जाने बिना आगे नहीं बढ़ाएं। बैठक में मौजूद व्यापार मंडल के सदस्यों को अवगत कराते हुए रैली व बंद का कार्यक्रम निरस्त होने की सूचना मौके पर ही दी गई। साथ ही स्पष्ट किया गया कि इसमें प्रशासन की कोई स्वीकृति नहीं है। इस दौरान तहसीलदार रामखिलाड़ी जाटव, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम असावा, मेवाड़ युवा मंडल के किशन पालीवाल, एडवोकेट डालचन्द मेघवाल, किशन मेघवाल, प्रेमाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच हजारीराम भील, लालङ्क्षसह परमार, रतनङ्क्षसह चौहान, अल्पेश असावा, विक्की रजक, अशोक बायती, पुरुषोत्तम असावा, रजनीश शर्मा, विक्की देवपुरा, हीरालाल गुर्जर, मनोज टांक एवं शकूर मौजूद थे।
शांति समिति की बैठक
केलवा. थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें सोशल मीडिया पर भड़काऊ सन्देश व वीडियो पर ध्यान नहीं देने का आह्वान किया गया। राजसमंद उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद गोयल व कुम्भलगढ़ पुलिस उपाधीक्ष चन्दनसिंह महेचा ने शान्ति समिति व कस्बे के वरिष्ठ नागरिकों की बैठक लेकर उनसे सोशल मीडिया पर चल रहे 10 अप्रेल को भारत बन्द के संदेश के बारे में जानकारी चाही। इस पर सभी ने सर्वसम्मति से बन्द का विरोध किया। वहीं, उपाधीक्षक महेचा ने 14 अप्रेल को अम्बेडर जयन्ती शान्ति पूर्वक मनाने की अपील की व इसको लेकर रैली आदि कलक्ट्रेट से स्वीकृति के बाद ही करने को कहा। इस दौरान महेन्द्र कोठारी, तनसुख बोहरा, रामनारायण पालीवाल, देवीलाल सिन्धल, नानालाल सिन्धल, उपप्रधान भरत पालीवाल, राजकुमार कोठारी, लवेश मादरेचा, व केलवा थानाधिकारी दीपक बंजारा उपस्थित थे।
प्रशासन ने ली बैठक
नाथद्वारा. सोशल मीडिया के द्वारा १० अप्रेल को प्रचारित किए जा रहे बंद को लेकर प्रशासन ने शहरवासियों व जनप्रतिनिधियों को बुलाकर एक की। इसमें सोशल मीडिया पर चल रहे बंद के आह्वान को लेकर पुलिस उपाधीक्षक कानसिंह भाटी, उपखंड अधिकारी निशा अग्रवाल व वृत निरीक्षक महिपाल सिंह शिशोदिया की उपस्थिति में बंद नहीं रखने के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान भाजपा के केशरसिहं चुंडावत, नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा संगीता चौहान सहित कई जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
बन्द को समर्थन नहीं देने का निर्णय
आमेट. नगर के व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की पुलिस थाना परिसर में आयोजित सीएलजी की बैठक में दस अप्रेल को भारत बंद को समर्थन नहीं देने का निर्णय लिया गया। पुलिस उप अधीक्षक चंदनसिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में 10 अप्रेल को प्रस्तावित भारत बंद की सोशल मीडिया पर आ रही खबरों पर ध्यान नहीं देते हुए व्यापारिक, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों के पदाधिकारियो से आग्रह किया कि वे बंद को समर्थन नहीं करें। इस पर उपस्थित सीएलजी सदस्यों व व्यापारियों ने विचार रखे। सभी सदस्यों, व्यापारियों व दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों ने एक सुर में बंद को समर्थन नहीं देने का फैसला लिया। भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र लोहार ने बताया कि पार्टी द्वारा बंद के लिए किसी भी तरह का कोई दिशा-निर्देश नहीं मिला है। पार्टी व्यापारियों के फैसले के साथ रहेगी। नगर कांग्रेस अध्यक्ष शब्बीर बोहरा ने बन्द को व्यापार के लिए हानिकारक बताया। व्यापारी मुकेश सिरोया ने पूर्व में हुए बन्द के दौरान व्यापारियों को हुई परेशानियों से अवगत कराया व बन्द के खिलाफ अपने विचार रखे। जमील अहमद कुरैशी ने भी समाज की ओर से बन्द को समर्थन नहीं देने की बात कही। इस दौरान नगर पालिका के कार्यवाहक अधिसाशी अधिकारी शैलेंद्र कुमार आजाद, थाना प्रभारी महेशचंद्र मीणा, नेता प्रतिपक्ष प्रदीपसिंह राठौड़, पार्षद राधेश्याम खटीक आदि थे।
बंद के दौरान सौहार्द बनाए रखने का आह्वान
रेलमगरा. थाना परिसर में शनिवार को सीएलजी की बैठक थाना अधिकारी लालसिंह शक्तावत की अध्यक्षता व उपखण्ड अधिकारी शक्तिसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में हुई। इसमें एसडीएम ने 10 अप्रेल को प्रस्तावित भारत बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियों को पोस्ट नहीं करने का आह्वान किया। साथ ही सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए सीएलजी सदस्यों को अपनी महत्ती भूमिका निभाने की अपील की। इस दौरान शिवकुमार शर्मा, विजय विजयर्गीय, यशवंत सिन्धी, मुबारिक खान, मानसिंह, नारूलाल उपस्थित थे।

Home / Rajsamand / Not supported off : भारत बंद का समर्थन नहीं करेगा राजसमंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.