7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकीय चिकित्सालय में अब 95 प्रकार की नि:शुल्क होगी जांचें

- पहले सिर्फ 55 प्रकार की होती थी जांच, फीता काटकर किया शुभारंभ

less than 1 minute read
Google source verification
राजकीय चिकित्सालय में अब 95 प्रकार की नि:शुल्क होगी जांचें

 राजसमंद का आर.के. राजकीय चिकित्सालय भवन।

राजसमंद. आर.के.राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार से 55 प्रकार की जांचें और शुरू की गई है। इसके चलते चिकित्सालय में अब 95 प्रकार की जांचें नि:शुल्क होगी। रोगियों के लिए इसके लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आर.के. चिकित्सालय में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना के तहत अब 40 प्रकार की जांचें ओर नि:शुल्क होगी। चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा प्रभारी डॉ. ललित पुरोहित ने बताया कि 40 प्रकार की जांचें प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से चिकित्सालय परिसर में कराई जाएगी। इसके चलते जांच कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इसमें थाइराइड, विटामिन जांच, आइरन, फॉरिक एसिड जांच, यूूरिन कल्चर आदि जांच शामिल है। चिकित्सालय में पहले से ही 55 प्रकार की जांच नि:शुल्क हो रही थी। अब इनकी संख्या बढ़कर 95 हो जाएगी।

कोरोना से बचाव की परखी तैयारी
- आर.के. राजकीय चिकित्सालय में मॉकड्रिल
राजसमंद. जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आर.के. चिकित्सालय में कोविड की आशंका के चलते तैयारियों का जांचा गया। विदेशों में कोविड-19 पैर पसास रहा है। इसके कारण देश में कोविड से बचाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चिकित्सालयों में मंगलवार को मॉकड्रिल की गई। जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. ललित पुरोहित ने बताया कि डिप्टी सीएमएचओ डॉ. जिनेश सैनी की मौजूदगी में चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों का जांचा गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में 150 बेड है। इसमें 25 आईसीयू बैड और 22 वेटिंलेटर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में 14 पल्स ऑक्सीमीटर, 40 ऑक्सीजन कंसटे्रटर और 98 ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध है। चिकित्सालय परिसर में दो ऑक्सीजन प्लांट कार्यरत है। उन्होंने बताया कि दवाईयां, मास्क, सैनेटाइजर आदि उपलब्ध है।