अब यहां आउटडोर पहुंचने लगा 1900 के पास, लग रही लाईनें
राजसमंदPublished: Aug 27, 2023 11:14:32 am
- आर.के.राजकीय चिकित्सालय में मरीजों की लग रही लाईनें, सर्दी, जुकाम, बुखार और उल्टी दस्त के आ रहे सर्वाधिक रोगी


राजसमंद के आर.के.चिकित्सालय में लगी भीड़।
राजसमंद. शहर में मौसमी बीमारियों के प्रकोप के चलते रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि आर.के. राजकीय चिकित्सालय का आउटडोर 1900 के पार पहुंचने लग गया है, जो कभी 1200 से 1300 के बीच रहता था। ऐसे में पूरे जिले में क्या स्थिति होगी इसका स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
पिछले दो-तीन माह से बारिश का दौर जारी है। इसके कारण चहुंओर पानी भरा हुआ है। मौसम परिवर्तन के चलते जरा सी लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है। कभी बारिश, कभी गर्मी और कभी ठंडी हवाओं के चलने से भी सर्दी और जुकाम के रोगी बढ़े हैं। इसके साथ ही खान-पान में साफ-सफाई आदि का ध्यान नहीं देने के कारण डायरिया के रोगी बढ़ रहे हैं। इसके कारण राजकीय चिकित्सालय में सुबह से चिकित्सकों के कक्ष के बाहर लाइनें लगना शुरू हो जाती है, जो दोपहर तक लगी रहती है। निमोनिया की शिकायत सर्वाधिक बच्चों में हो रही है। खान-पान में लापरवाही के कारण उल्टी-दस्त के मरीज भी चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। इसके कारण आउटडोर लगातार बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्क्रब टाइफस के रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें मरीज के पॉजीटिव आने पर उन्हें भर्ती करना पड़ता है। इसके साथ ही डेंगू भी पैर पसार रहा है।
तारीख ओपीडी भर्ती मरीज
12 अगस्त 1241 73
13 अगस्त 536 63
14 अगस्त 1521 93
15 अगस्त 507 58
16 अगस्त 1900 80
17 अगस्त 1528 88
18 अगस्त 1351 76
19 अगस्त 1304 60
20 अगस्त 516 40
21 अगस्त 1558 92
22 अगस्त 1477 70
23 अगस्त 1504 37
24 अगस्त 1328 53