scriptNow the days of this city will change, goods train and passenger train | अब इस शहर के फिरेंगे दिन, जल्द दौड़ेगी मालगाड़ी और सवारी गाड़ी | Patrika News

अब इस शहर के फिरेंगे दिन, जल्द दौड़ेगी मालगाड़ी और सवारी गाड़ी

locationराजसमंदPublished: Sep 22, 2023 04:31:16 pm

Submitted by:

himanshu dhawal

- एक पर मालगाड़ी और दो पर होगा सवारी गाडिय़ों का ठहराव, मावली-मारवाड़ ब्रॉडगेज : कांकरोली रेलवे स्टेशन पर बनेंगे तीन प्लेटफॉर्म और चार रेललाइनें

अब इस शहर के फिरेंगे दिन, जल्द दौड़ेगी मालगाड़ी और सवारी गाड़ी
राजसमंद में ट्रेक बिछाने के काम शुरू करने के लिए लगायाा गया निशान।
प्रमोद भटनागर @ राजसमंद. बरसों की प्रतीक्षा के बाद राजसमंद को ब्रॉडगेज से जोडऩे को लेकर बजट स्वीकृति, टेंडर और अब काम शुरू होने से सपना आकार लेने लगा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाथद्वारा में दो माह पहले हुई सभा में मावली-मारवाड़ आमान परिवर्तन के पहले फेज में नाथद्वारा-देवगढ़ तक लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया था। रेलवे सूत्रों के अनुसार एमएचके बिल्डकॉन एलएलपी, गुजरात की ओर से शहर के शंकरपुरा में अस्थायी साइट शुरू की गई है, जहां से कामकाज को अंजाम दिया जा रहा है। वर्तमान मीटरगेज लाइन के दोनों ओर का हिस्सा नाथद्वारा से लावासरदारगढ़ तक साफ किया जा रहा है। सफाई के बाद ट्रेक बिछाने का फाइनल सर्वे होगा। नाथद्वारा, बेजनाल, कांकरोली, सोनियाणा मेवाड़, कुंवारिया एवं लावासरदारगढ़ स्टेशन तक रेलवे स्टेशनों पर रेलवे की जमीन का सीमांकन और सफाई कार्य चल रहा है। मार्ग में प्रस्तावित ब्रिज निर्माण भी शुरू होगा। सबसे पहले बावन कोटा पुलिया पर काम शुरू हुआ है। रेलवे स्टेशनों पर स्टॉफ के लिए क्वार्टर, यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशनों का ब्रॉडगेज के अनुसार विकास, पार्किंग, अंडरग्राउण्ड और ओवरहेड वाटर टेंक एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। रोड क्रॉसिंग पर ज्यादातर जगहों पर अण्डरब्रिज और कुछेक जगह ओवरब्रिज भी बनेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.