Water Supply : गांवों में अब यह कमेटी करेगी पानी की सप्लाई
ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की सप्लाई के लिए 950 से अधिक कमेटियां गठित, महिलाओं की भागीदारी भी 50 प्रतिशत, कमेटी करेगी संचालन और देखरेख, 600 के बैंक खाते खुले, 15 हजार से अधिक कनेक्शन दिए इस वित्तीय वर्ष में
राजसमंद
Published: February 20, 2022 01:17:50 pm
राजसमंद. जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्था और संचालन की जिम्मेदारी के लिए 950 से अधिक कमेटियों का गठन किया गया है। इसमें से 600 के बैंक खाते खुल गए हैं। यह कमेटी ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संचालन की व्यवस्था को संभालेगी।
जिले में जल जीवन मिशन के तहत 1042 गांवों में हर घर नल योजना के तहत कनेक्शन दिए जाने हैं। जिले में अभी तक एक लाख से अधिक घरों में कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इन घरों में पानी पहुंचाने और जल ोतों की देखभाल और रखरखाव की जिम्मेदारी गांव के सरपंच, सचिव के साथ कमेटी की होगी। इसमें 50 प्रतिशत महिलाएं, 25 प्रतिशत जनप्रतिनिधि और 25 प्रतिशत अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग शामिल है। घरों में पहुंचने वाले पानी की गुणवत्ता, गांव में जहां से पानी आ रहा है उस ोत की क्या स्थिति, ट्यूबवैल और ओपन वैल के रख-रखाव और उसकी नियमित मोनिटरिंग की जिम्मेदारी कमेटी की होगी। जिले की 600 कमेटियों के बैंक खाते खोले जा चुके हैं, शेष के खाते खुलवाने की प्रक्रिया जारी है। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की 2024 तक देश के प्रत्येक घर में हर घर नल योजना के तहत स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने की योजना है।
फैक्ट फाइल
- 2,17,117 घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य
- 1,05,900 घरों तक पानी पहुंचा
- 15,151 में कनेक्शन किए वित्तीय वर्ष में
48.81 फीसदी उपलब्धि के साथ प्रथम स्थान
जल जीवन मिशन के तहत इस वित्तीय वर्ष तक किए गए कार्यो में राजसमंद का प्रदेश में पहला स्थान है। इसके तहत अभी तक एक लाख 5 हजार 900 कनेक्शन दिए जा चुके हैं, जो कि 48.81 फीसदी है। अप्रेल 2021 से अब तक 15,900 घरों में पानी पहुंचाया जा चुका है।
कमेटी करेगी संचालन
जल जीवन मिशन के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता कमेटियों का गठन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य योजनाओं के प्रति अपनत्व की भावना जागृत करना है। योजना के तहत 90 फीसदी राशि भारत सरकार और राज्य सरकार वहन करेगी, शेष 10 प्रतिशत राशि पंचायत के माध्यम से खर्च होगी। यह कमेटी जल स्त्रोत तैयार करने, उसकी देखभाल करने, उसका संचालन करने और उससे प्राप्त होने वाले राजस्व से जल के लिए उपयोग में लेगी।
इनका कहना है...
जिले में जल जीवन मिशन के तहत गांवों में 950 कमेटियों का गठन हो चुका है। इसके साथ ही 600 बैंक भी खुल गए हैं। कमेटी ही पानी की गुणवत्ता, जल स्त्रोतों की देखरेख और संचालन की जिम्मेदारी होगी।
- शिव दयाल मीणा, एसई जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग राजसमंद

Water supply
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
