Tiger Reserve : अब यहां आदमियों की जगह रहेंगे टाइगर
- कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व के लिए 18 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित, वन विभाग ने पाली, उदयपुर और राजसंद जिला कलक्टर को लिखे पत्र, सरकार ने डीएलसी दर पर मुआवजे के लिए छह करोड़ जारी किए
राजसमंद
Published: March 05, 2022 04:09:58 pm
हिमांशु धवल
राजसमंद. कुंभलगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के जमीन अधिग्रहण की कवायद जल्द शुरू होगी। इसके अन्तर्गत आने वाली 100 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इसके लिए सरकार ने वन विभाग को छह करोड़ का बजट जारी किया है। वन विभाग ने जमीन अधिग्रहण और विस्थापन के लिए राजसमंद, पाली और उदयपुर जिला कलक्टर को पत्र लिखा है।
कुंभलगढ़ में राष्ट्रीय उद्यान निर्माण के लिए तैयारी शुरू हो गई है। पिछले वर्ष टाइगर रिजर्व के लिए एनजीटी की टीम ने निरीक्षण किया था। उन्होंने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। इसमें उस क्षेत्र में आने वाले ग्रामीणों को वहां से हटाकर विस्थापित करने की बात कही थी। इस पर अब जमीन अधिग्रहण की कवायद शुरू होगी। इसके अन्तर्गत आने वाले 18 गांवों के लोगों की जमीन को डीएलसी दर पर अधिग्रहित किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने वन विभाग को छह करोड़ का बजट जारी किया है। वन विभाग ने गत दिनों इसके लिए राजसमंद, पाली और उदयपुर जिला कलक्टर को पत्र लिखकर जमीन अधिग्रहण और विस्थापन की बात कही है। उल्लेखनीय है कि कुंभलगढ़ टाइगर रिजर्व के लिए 2024-25 तक तैयार कर टाइगर छोड़े जाने की योजना है।
फैक्ट फाइल
- 5.17 हेक्टेयर राजसमंद जिले में
- 19.36 हेक्टेयर पाली जिले में
- 87.00 हेक्टेयर उदयपुर जिले में
डीएलसी दर से देंगे मुआवजा
टाइगर रिजर्व के लिए 18 गांवों को बाहर किया जाना है। इसमें छह रेवेन्यू गांव और दो वन विभाग की जमीन पर बसे है। इसमें से कुछ लोग यहां पर रहते हैं और खेती की जमीन अन्यत्र है। ऐसे में ग्रामीणों को डीएलसी दर पर मुआवजा देकर शिफ्ट किया जाएगा।
एक हजार हेक्टेयर से हटाया जूली फ्लोरा
वन विभाग की ओर से टाइगर रिजर्व के लिए ग्रासलैंड तैयार किया जा रहा है। इसके तहत जूली फ्लोरा (बबूल) को हटाया जा रहा है। वन विभाग के अनुसार अभी तक एक हजार हेक्टेयर से इसे हटाया जा चुका है। इसके साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष में एक हजार हेक्टेयर से और जूली फ्लोरा को हटाने की योजना है। ग्रासलैंड एरिया तैयार होने से शाकाहारी जीवों को भरपूर मात्रा में भोजन मिलेगा और उनकी संख्या में भी वृद्धि होगी जो भविष्य में टाइगर रिजर्व के लिए फायदेमंद होगा।
इनका कहना है...
कुंभलगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के अन्तर्गत आने वाले गांवों की जमीन अधिग्रहण के लिए छह करोड़ का बजट मिला है। इसके लिए पाली, राजसमंद और उदयपुर जिला कलक्टर को पत्र लिखा है।
- विनोद रॉय, कार्यवाहक डीएफओ राजसमंद

Tiger
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
