scriptthe campaign: परिंदों की प्यास बुझाने कई जगह बांधे परिण्डे, भाजपा के स्थापना दिवस पर अभियान की शुरुआत | On the establishment day of the campaign, on the establishment of the | Patrika News

the campaign: परिंदों की प्यास बुझाने कई जगह बांधे परिण्डे, भाजपा के स्थापना दिवस पर अभियान की शुरुआत

locationराजसमंदPublished: Apr 07, 2018 01:06:02 pm

Submitted by:

laxman singh

अस्पताल में किया फलों का वितरण

Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,latest rajsamand hindi news,

राजसमन्द. युवा मोर्चा राजसमन्द द्वारा जिले के सभी मंडलों पर 2500 परिण्डे लगाने का लक्ष्य लिया गया है। यह अभियान 3 दिवसीय है, जिसका आगाज राजसमन्द नगर मंडल में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी एवं जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल के आतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर अध्यक्ष पालीवाल ने कहा कि जिले के सभी 23 मंडलों पर आज इस अभियान का आगाज करके आगामी 3 दिनों तक परिण्डे लगाए जाएंगे। युवा मोर्चा जिला मीडिया संयोजक अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि इसी क्रम में नगर मंडल में आज सार्वजनिक स्थानों पर 35 परिण्डे लगाए गए। इस अवसर पर भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमावत, जिला मंत्री भरत पालीवाल, जिला कार्यालय प्रमुख नरेश घारू, जिला प्रवक्ता आशीष पालीवाल, नगर उपाध्यक्ष लक्ष्मण रेगर, मुकेश शर्मा, मुकेश जावा, चेतन कुमावत, नगर महामंत्री मोहित सोलंकी, नगर मंत्री सोनू पालीवाल, नरेंद्र यादव, सुनील तलेसरा आदि सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,latest rajsamand hindi news,
अस्पताल में किया फलों का वितरण
केलवा. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में फल वितरण किए और संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीण मंडल महामंत्री महेन्द्र कोठारी, रमेश देवड़ा, राजकुमार पालीवाल, लक्ष्मणसिंह, रमेश बोराणा, प्रकाश चपलोत, राजेन्द्र कोठारी, हेमराज सिंधल, चुन्नीलाल तेली, धीरज राव मौजूद थे।
कार्यालय परिसरों
में बांधे परिण्डे
आमेट. भाजपा के 38 वें स्थापना दिवस पर युवा मोर्चा मण्डल द्वारा गर्मी के मौसम में पक्षियों के पीने के पानी के लिये नगर के सीएचसी, न्यायालय परिसर, तहसील कार्यालय एवं मुख्य बस स्टैण्ड पर परिण्डे बांधे गए। मोर्चा अध्यक्ष रमन कंसारा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष मंजु सरणोत के सानिध्य में परिण्डे बांधने के दौरान नगर उपाध्यक्ष राजेन्द्र डांगी, महामंत्री, कमलेश शर्मा, मीडिया प्रवक्ता जयसिंह भाटी, अर्जुनलाल टेलर, अमरसिंह, ललित टेलर, प्रभु प्रकाश सिंह, हीरालाल सिंधी, अनिल लोहार, वैभव तलेसरा मौजूद रहे।
दिवेर में महादेव मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम
लसानी. दिवेर भाजपा मंडल द्वारा व भाजयुमो द्वारा महादेव मंदिर के प्रांगण में पक्षियों के लिए परिण्डे बांधे गए। मंडल अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह, महामंत्री नारायण सिंह व किशन मेवाड़ा, सरपंच लक्ष्मणसिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष आनंदा, युवा मोर्चा अध्यक्ष गजेंद्रसिंह, रोशनलाल, दीपक कुमार, कैलाश सालवी, मूलसिंह, सरपंच मेघाराम, प्रेमसिंह, देवीसिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष गिरधारी सिंह, छगनलाल मौजूद थे।
बूथ स्तर पर आयोजित हुआ समारोह
देवगढ़. नगर मण्डल द्वारा बूथ स्तर पर स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मण्डल अध्यक्ष अमरसिंह चौहान ने की व मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा थे। इन्द्रमल कंसारा, ईश्वर श्रीमाल, मोहनगिरि गोस्वामी, प्रदीपसिंह चौहान, भूपेन्द्रसिंह परिहार, मदनसिंह बल्ला, खुशवन्त सिंह, चन्दा तिवारी ने सम्बोधित किया। इस दौरान उग्रप्रताप सिंह, निलेश जोशी, चन्दे्रश वेद, विजय पानेरी, युगराज जोशी, महावीर मुणोत, चन्दा तिवारी, हीरालाल गुर्जर, डालचन्द गुर्जर, अर्जुन गुर्जर, कन्हैयालाल सेन, ललित पाण्डिया उपस्थित थे। संचालन नगर महामंत्री राजेन्द्र सेठिया ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो