scriptहर बूथ पर 12 जवान होंगे तैनात, 17 अति संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त लगेंगे 4 सशस्त्र जवान | Panchayat Raj Election 2020 | Patrika News

हर बूथ पर 12 जवान होंगे तैनात, 17 अति संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त लगेंगे 4 सशस्त्र जवान

locationराजसमंदPublished: Nov 22, 2020 12:02:12 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

राजसमंद जिले में पंचायती राज चुनाव के चारों चरण को लेकर पुलिस प्रशासन ने की माकूल तैयारियां

हर बूथ पर 12 जवान होंगे तैनात, 17 अति संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त लगेंगे 4 सशस्त्र जवान

हर बूथ पर 12 जवान होंगे तैनात, 17 अति संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त लगेंगे 4 सशस्त्र जवान

राजसमंद. जिले में पंचायती राज चुनाव के चारों चरणों के मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। हरेक मतदान केन्द्र भवन पर पुलिस व होमगार्ड के कुल 12 जवान तैनात रहेंगे, वहीं जिले में 17 अति संवेदनशील केन्द्रों पर चार अतिरिक्त जवान हथियारों के साथ तैनात रहेंगे। एसपी भुवन भूषण यादव ने अंतिम तैयारियों की समीक्षा भी की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश गुप्ता ने बताया कि पहले चरण में भीम-देवगढ़ पंचायत समिति के सदस्यों व जिला परिषद सदस्य पदों के लिए 23 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए 266 बूथों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
यह रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
– 12 पुलिसकर्मियों में 5 कांस्टेबल, 3 होमगार्ड, चार जवानों का अतिरिक्त जाब्ता रहेगा तैनात हरेक भवन पर
17 अति संवेदनशील केन्द्रों पर 4 अतिरिक्त पुलिस जवान सशस्त्र तैनात रहेंगे
01 मोबाइल पार्टी हरेक दो बूथ पर रहेगी, जिनमें एक एएसआई और 3 हैड कांस्टेबल या कांस्टेबल होंगे
8 सुपरवाइजर अधिकारी तैनात रहेंगे, जो सीआई या सब इंस्पेक्टर स्तर के होंगे, 6-7 बूथ पर एक सुपरवाइजर
4 उप अधीक्षक तैनात रहेंगे भीम, देवगढ़, दिवेर क्षेत्र में, एक डीएसपी अतिरिक्त होंगे
60 कांस्टेबल/हैड कांस्टेबल का जाब्ता रिजर्व रहेगा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए
100 पुलिसकर्मी और तैयार रहेंगे एसपी-एएसपी के निर्देशन में हर समय
(शेष तीन चरणों के मतदान के लिए भी इसी फॉर्मूले से सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी)
फैक्ट फाइल
08 पंचायत समितियां हैं जिले में
129 पं.स. सदस्यों के लिए होगा मतदान
24 सीट जिला परिषद सदस्यों के लिए होगी वोटिंग
2 पंचायत समिति व एक जिला परिषद सीट पर हो चुका निर्विरोध निर्वाचन
214 ग्राम पंचायतों के 1058 बूथ बनाए गए थे कुल निर्वाचन विभाग की ओर से
2850 ईवीएम की गई हैं तैयार
मतदान का समय प्रात: 7:30 से शाम 5:00 बजे तक
8 दिसम्बर प्रात: 9:00 बजे से मतगणना जिला मुख्यालय पर
10 दिसंबर प्रमुख व प्रधान का चुनाव
11 दिसम्बर उप प्रमुख व उप प्रधान का चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो