scriptदूसरी पंचायत में जोडऩे से नाराज राजसमंद जिले के इस गांव के लोगों ने नहीं डाला था वोट | Panchayat Raj Election 2020 | Patrika News

दूसरी पंचायत में जोडऩे से नाराज राजसमंद जिले के इस गांव के लोगों ने नहीं डाला था वोट

locationराजसमंदPublished: Dec 03, 2020 11:21:54 am

Submitted by:

jitendra paliwal

565 मतदाताओं में से केवल 5 वोटर्स ने दिया था मत

दूसरी पंचायत में जोडऩे से नाराज राजसमंद जिले के इस गांव के लोगों ने नहीं डाला था वोट

दूसरी पंचायत में जोडऩे से नाराज राजसमंद जिले के इस गांव के लोगों ने नहीं डाला था वोट

केलवा. पंचायत बदलने को लेकर नाराज राजसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धांयला के मोखमपुरा के 565 मतदाताओं ने चुनाव में मतदान नहीं करने का फैसला लिया और पूरी तरह बहिष्कार कर दिया। मोखमपुरा के ग्रामीणों से मतदान नहीं करने का कारण पूछने पर उन्होंने बताया कि सरंपच के चुनाव से पहले मोखमपुरा गांव पसून्द ग्राम पंचायत में था, जिसको सरपंच चुनाव से पहले ही परिसीमन कर धांयला में जोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने बताया की पसूंद ग्राम पंचायत व मोखमपुरा गांव की दूरी सिर्फ डेढ़ किलोमीटर ही है। अब धांयला पंचायत 8 किलोमीटर दूर पड़ती है। जिसमें धांयला पंचायत में जाने के लिए 2 किलोमीटर तक साधन मिल जाते हैं। 6 किलोमीटर तक पैदल चलकर जाना पड़ता है। हर एक कार्य के लिए पंचायत दूर पड़ती। बच्चों को लेकर महिलाओं व वृद्ध लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोखमपुरा के लोगों ने परिसीमन के वक्त ही धांयला पंचायत में जुडऩे का विरोध कर दिया था, लेकिन प्रशासन के ध्यान नहीं देने के कारण चुनाव का बहिष्कार किया गया।
विकास अधिकारी पहुंचे समझाइश करने
चुनाव बहिष्कार की खबर प्रशासन को मिली तो मौके पर राजसमंद के विकास अधिकारी भुवनेश्वर सिंह पहुंचे। ग्रामीणों से लिखित में लेकर राजसमंद एसडीएम को भेजा गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो