जिला परिषद के 25 में से 18 वार्डों पर बीजेपी का कब्जा
पंचायत समिति में आठ में से पांच में भाजपा, तीन में कांग्रेस का दबदबा

राजसमंद. जिले की आठ पंचायत समितियों की 129 और जिला परिषद की 24 सीटों पर हुए मतदान के परिणाम मंगलवार को जारी हुए। जिसमें कुम्भलगढ़ के 17 वार्डों में से 9 में भाजपा तथा 8 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। वहीं नई बनी देलवाड़ा पंचायत समिति के 15 में से 4 में भाजपा तथा 11 में कांगे्रस रही। खमनोर के 19 में से 10 वार्डों में कांग्रेस तथा 7 में भाजपा ने तथा 2 में निर्दलीय ने जीत दर्ज की। रेलमगरा के 17 वार्डों में 6 में भाजपा तथा 11 में कांग्रेस रही। राजसमन्द के 17 वार्डों में से 13 में भाजपा तथा 4 में कांग्रेस आई। आमेट के 15 वार्डों में से 12 में भाजपा का तथा 2 में कांग्रेस व एक में निर्दलीय का दबदबा रहा। इसी तरह देवगढ़ के 15 में से 9 भाजपा तथा 5 कांग्रेस व एक में निर्दलीय ने जीत दर्ज की। वहीं भीम पंचायत समिति के 16 वार्डों में से 14 में भाजपा तथा 2 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की। वहीं जिला परिषद में भाजपा ने 25 में से 18 वार्ड जीते हैं। जिससे भाजपा का जिला प्रमुख बनना तय है।
जिला परिषद के इन वार्डों में भाजपा का कब्जा
जिला परिषद के वार्ड 1, 2,3,4,8,9,12,13,14,15, 17, 18, 19,20,21,22,24,25 में भाजपा ने जीत दर्ज की ।
अब पाइए अपने शहर ( Rajsamand News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज