राजसमंद

अत्यधिक रक्तस्त्राव से हुई थी पैंथर की मौत

छोटा भाणुजा में बनास किनारे खेत में तार और झाडिय़ों में फंसकर मादा पैंथर की मौत का मामला

राजसमंदJun 20, 2021 / 10:08 pm

jitendra paliwal

अत्यधिक रक्तस्त्राव से हुई थी पैंथर की मौत

खमनोर. छोटा भाणुजा में बनास नदी के किनारे खेत में लगे तार और झाडिय़ों में फंसकर जान गंवाने वाली मादा पैंथर का रविवार को पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया। अजीबो-गरीब घटना में मौत का शिकार हुई डेढ़ साल की मादा पैंथर का शव शनिवार को हल्दीघाटी स्थित वन नर्सरी में रखवाया था। रविवार को पशु चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप कौशिक, नाथद्वारा क्षेत्रीय वन अधिकारी इस्माइल शेख, वनपाल रतनलाल, वनकर्मी मोनिका पालीवाल, वनरक्षक नंदू गमेती की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। डॉ. कौशिक ने बताया कि पैंथर के अंदरूनी नाजुक अंगों को काफी नुकसान पहुंचा। तार में जकडऩे के कारण घबराहट, अंगों से रक्तस्त्राव व हेमरेज के कारण मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
बच जाती जान, बदनसीबी ने मारा
तार और झाडिय़ों में फंसी मादा पैंथर जिंदा बच सकती थी, मगर बदनसीबी का शिकार हो गई। फंसने के कुछ समय में ही यदि किसी को पता चल जाता और समय पर रेस्क्यू दल को बुला लिया जाता तो डेढ़ साल की इस पैंथर की जान बचा ली जाती। पैंथर के फंसकर मौत की घटना का वनकर्मियों, वन्यजीव प्रेमियों और ग्रामीणों को काफी अफसोस रहा। ग्रामीणों ने बताया कि खेत में जहां पैंथर फंसी, उसके आसपास मौजूद पहाडिय़ां, जंगल व पानी पैंथरों के कुनबे के लिए मुफीद जगह है। जहां घटना हुई, उस इलाके में एक पहाड़ी को तो स्थानीय लोग चीता खादर के नाम से इंगित करते हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.