scriptछह दहेज हत्याएं, खुदकुशी के लिए उकसाने के 4 मामले, 311 मामलों में पति ने की क्रूरता से मारपीट | Patrika latest news Rajsamand, NCRB Report, Rajsamand crime news | Patrika News
राजसमंद

छह दहेज हत्याएं, खुदकुशी के लिए उकसाने के 4 मामले, 311 मामलों में पति ने की क्रूरता से मारपीट

NCRB Report महिला अत्याचार में भी कम नहीं, राजसमंद में बीते साल 747 प्रकरण दर्ज हुए कुल

राजसमंदDec 24, 2023 / 12:09 pm

jitendra paliwal

crime.jpg

प्रतीकात्मक फोटो

NCRB Report बीते वर्ष राज्य में महिला अत्याचारों के मामले 45 हजार की संख्या पार कर गए। राजसमंद जिले की बात करें तो राज्य में हुए कुल महिला विरुद्ध अपराधों की तुलना में महज 1.65 फीसदी हैं।
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की वर्ष 2022 की जारी रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के सिलसिले में दर्ज प्रकरणों की संख्या 45058 है, जिनमें बलात्कार के बाद 9 हत्याएं, दहेज हत्या के 451, आत्महत्या के लिए उकसाने के 210, पति द्वारा कू्ररता के 18848, अपहरण के 6587, मानव तस्करी के 5, बलात्कार के 5399, साइबर क्राइम के 166, पॉक्सो एक्ट में 3679, नाबालिग से बलात्कार के 1694 मामले पंजीकृत हुए। राजसमंद में शादी का दबाव बनाकर अपहरण कर लेने के 38 मामले दर्ज हुए।
वर्ष 2022 में जिलेभर के पुलिस थानों में साढ़े तीन हजार से ज्यादा मामले पहुंचे। इनमें अपराध और हादसों के आंकड़े राज्य के अपराधों की तुलना में 1.45 फीसदी है। पूरे राज्य में अपराध व दुर्घटनाओं को लेकर पिछले साल कुल 2 लाख 36 हजार 090 प्रकरण दर्ज हुए थे।
राजसमंद जिले में मामले
दहेज हत्या/06
आत्महत्या उकसावा /04
बलात्कार /70
पति द्वारा कू्ररता /311
अपहरण /151
महिला दुराचार /147
अनैतिक व्यापार /04
पॉक्सो एक्ट /44
नाबालिग से बलात्कार /24
कुल महिला अपराध /747

Hindi News/ Rajsamand / छह दहेज हत्याएं, खुदकुशी के लिए उकसाने के 4 मामले, 311 मामलों में पति ने की क्रूरता से मारपीट

ट्रेंडिंग वीडियो