scriptPHOTO GELLERY: मेले में सुबह से उमड़ रही भीड़, मेले में लगी विधिक सहायता डेस्क, मेलार्थियों को पसंद आ रही कालीन और दरी | Patrika News
राजसमंद

PHOTO GELLERY: मेले में सुबह से उमड़ रही भीड़, मेले में लगी विधिक सहायता डेस्क, मेलार्थियों को पसंद आ रही कालीन और दरी

7 Photos
6 years ago
1/7

मेले में लगी विधिक सहायता डेस्क
विठ्ठल विलास बाग कांकरोली में चल रहे पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर में सोमवार को विधिक डेस्क का शुभारंभ किया गया। इस डेस्क में निशुल्क विधिक जानकारी दी जाएगी। डेस्क का शुभारंभ बुलाकी दास व्यास, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शैलेश जडिया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नरेन्द्र कुमार पूर्णकालिक सचिव ने फीता काट कर उद्घाटन किया।

2/7

स्टॉल पर पेरालीगल वॉलेन्टियर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं बच्चों के अधिकार, राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, दहेज प्रथा, श्रमिकों के अधिकार, मध्यस्थता, पीडि़त प्रतिकर स्कीम, आदि की जानकारी दी जाएगी।

3/7

मेले में खिलौने, कपड़े की दुकानों पर युवाओं की खासी भीड़ रही, तो सौन्दर्य प्रसाधन की स्टालों पर युवतियों व महिलाओं का जमावड़ा लगा रहा। घरेलू सजावट सामान, फर्नीचर, कारपेट को भी लोगों ने खूब पसंद किया।

4/7

पत्रिका मेगा ट्रेड फेयर में सजी स्टालों हर उत्पाद का मूल्य बाजार के मुकाबले काफी रियायती है। साथ ही गुणवत्तापूर्ण उत्पाद रियायती दर पर मिलने से लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

5/7

सुबह से ही उमड़ी भीड़
मेला सुबह १२ से रात १० बजे तक चल रहा है। सोमवार को मेले में सुबह १२ बजे से ही लोगों की आवाजाही शुरू हो गई।

6/7

शाम करीब पांच बजे मेले में भीड़ और बढ़ गई। इस दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी मेले का भ्रमण किया। मेला देररात तक चलता रहा।

7/7

मेले मेें कानपुर, गुजरात, दिल्ली, मुंबई, बंगाल सहित देश के विभिन्न अंचलों से इलेक्ट्रोनिक्स आइटम, परफ्यूम, पुस्तक, शृंगार सामग्री, कपड़े, फर्नीचर की स्टालें आई हुई हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.