scriptसघन पौधरोपण अभियान शुरू, पहले दिन रोपे सोलह हजार पौधे | Planting campaign begins in Bhim assembly | Patrika News

सघन पौधरोपण अभियान शुरू, पहले दिन रोपे सोलह हजार पौधे

locationराजसमंदPublished: Jul 21, 2019 12:39:46 pm

Submitted by:

laxman singh

विधायक के सानिध्य में 52 पंचायतों में शुभारंभअव्यवस्थाओं पर राबाउप्रावि पीपलीनगर एचएम एपीओ
 

Planting campaign begins in Bhim assembly

सघन पौधरोपण अभियान शुरू, पहले दिन रोपे सोलह हजार पौधे

प्रमोद भटनागर

भीम/देवगढ़. विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने जलशक्ति अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय एवं डाक बंगला परिसर में सघन पौधरोपण अभियान का शुभारंभ शनिवार को पौधा रोपकर किया।
क्षेत्र की 52 पंचायतों में विभिन्न स्थानों पर करीब 16000 पौधों का रोपण अभियान के पहले दिन किया गया। श्री मांगीलाल बोहरा आदर्श उमावि, पीपलीनगर में पौधरोपण एवं भामाशाह सुरेश कुमार दक द्वारा दान कम्प्यूटर, प्रिन्टर, पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया। राउमावि, स्वादड़ी देवगढ़ में दो दिवसीय प्रशासनिक बैठक के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत कर देवगढ़ नगरपालिका क्षेत्र शास्त्रीनगर तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र कुवांथल में भी विधायक ने पौधरोपण किया। विधायक ने ग्रामवासियों की शिकायत पर राबाउप्रावि पीपलीनगर का भी निरीक्षण किया। स्कूल के कक्षा-कक्ष में लकडिय़ा भरी हुई मिलने तथा विद्यालय में अव्यवस्थाओं को देखकर सीबीईओ को संस्थाप्रधान तारा सोनगरा के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। इस पर उन्होंने हाथों-हाथ एपीओ कर मुख्यालय सीबीईओ कार्यालय भीम किया गया।
विधायक ने सम्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को भी पर्यावरण रक्षार्थ कम से कम एक-एक पौधा लगाकर उसके बड़े होने तक संरक्षण करना चाहिए। आज पेड़-पौधे नहीं होने से समस्त विश्व में अत्यधिक गर्मी का माहौल पैदा हो गया है। इसके फलस्वरूप कहीं-कहीं भयंकर सूखा, विनाशक बाढ़, पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तथा समुद्र का आकार बढ़ रहा है। ऐसे मेंं पर्यावरण की रक्षा करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के भवन तथा कक्षा कक्षों का भी खण्ड मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा प्रधानाचार्य के साथ निरीक्षण किया व उनके रखरखाव के निर्देश दिए। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के परिसर में एक हॉल निर्माण तथा पीपलीनगर विद्यालय में शौचालय, विद्यालय की अपूर्ण चारदीवारी निर्माण एवं खेल मैदान के सीमाज्ञान के निर्देश दिए।
इस दौरान भीम उपखण्ड अधिकारी मासिंगराम, विकास अधिकारी रमेशचन्द्र मीणा, देवगढ़ पालिका अध्यक्ष अंजना जोशी, सीबीईओ मन्नालाल भाट, देवगढ़ उपखंड अधिकारी शक्तिसिंह भाटी, विकास अधिकारी दलपत सिंह, सीबीइओ नारायण लाल जोशी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह सोलंकी, नगर अध्यक्ष प्रकाश नराणिया, पार्षद राजेश मेवाड़ा, हंसराज कंसारा, तेजपाल खोखर मौजूद थे। सरपंच गिरधारी सिंह, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुदयाल नागर, सरपंच अमरसिंह, महामंत्री भंवरसिंह, मदनसिंह, धन्नालाल, तेजपालसिंह, डूंगरसिह, राजूसिंह, सरपंच प्यारी देवी, प्रवक्ता मोहनसिंह राठौड़, पूर्व पार्षद मुकेश जोशी, सोहन शर्मा, किशन सालवी, योगेंद्रसिंह किशनावत आदि मौजूद थे।
विद्यालय में पौधरोपण
लसानी. राजकीय आदर्श उमावि परिसर लसानी में देवगढ़ पंचायत समिति प्रधान दिग्विजय सिंह चुंडावत के मुख्य आतिथ्य में पौधरोपण किया। इस दौरान बच्चों को पेड़ों से होने वाले लाभ के बारे जानकारी दी गई। लसानी सरपंच लैला चौहान, विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकरलाल कुमावत, ग्राम विकास अधिकारी भगवत सिंह धाबाई, सहायक सचिव रमेश भील, रिंकू आदि ने पौधे रोपे।
हरयालो राजस्थान के तहत किया पौधरोपण
देलवाड़ा. राजस्थान प्रत्रिका के मिशन हरयालो राजस्थान के तहत शनिवार को कस्बे के श्री केशुलाल आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय मेें पौधरोपण किया गया। प्रधानाध्यपक रतनसिंह सोलंकी के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षकाओं एवं विद्यार्थियों ने फलदार व छायादार वृक्षों के पौध रोपे। साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया। इस दौरान खुमानसिंह खरवड़, महेन्द्रसिंह राणावत, कंचन कुंवर झाला, कल्पना मेहता, अंजना यादव, प्रवीणा वर्मा, अंजना नंगारची उपस्थित रहे।
Planting campaign begins in Bhim assembly
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो