राजसमंद

सडक़ हादसे में घायल हैड कांस्टेबल ने तोड़ा दम, राजकीय सम्मान से अन्तेष्टि

चुनाव ड्यूटी में सडक़ हादसे में हुआ था घायल

राजसमंदMay 07, 2019 / 11:40 am

laxman singh

सडक़ हादसे में घायल हैड कांस्टेबल ने तोड़ा दम, राजकीय सम्मान से अन्तेष्टि

देवगढ़/पीपली आचार्यान. लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के दौरान सडक़ हादसे में घायल पुलिस के हैड कांस्टेबल ने सोमवार को अहमदाबाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सोमवार शाम राजकीय सम्मान से पैतृक गांव मोही में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार चुनावी ड्यूटी के तहत 11 अपे्रल को कामलीघाट से बग्गड मार्ग पर ट्रेलर की टक्कर से बग्गड़ चौकी पर तैनात हैड कांस्टेबल गणेशलाल पुत्र दौलतराम पूर्बिया गायरी गंभीर घायल हो गए। हादसे में गर्दन व रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई, जिसे देवगढ़ के बाद उदयपुर रेफर किया। बाद में अहमदाबाद ले गए, जहां ऑपरेशन के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ और सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। सोमवार शाम को शव को पैतृक गांव मोही लाया गया, जहां राजकीय सम्मान के साथ हैड कांस्टेबल का अंतिम संस्कार किया गया। अंधेरा होने की वजह से गार्ड ऑफ ऑर्नर नहीं दिया। पुलिस के अधिकारियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कि गए। 
पत्नी-बच्चों की नहीं थमी रूलाई
हैड कांस्टेबल गणेशलाल की मृत्यु के बाद मोही में घर पर कोहराम मच गया। पत्नी पत्नी पानी बाई (45), विधवा बेटी पे्रमीबाई (35), बेटा भीमराज (28) व बेटी गौरी (19) की रोके रूलाई नहीं रूक रही थी। लोगों ने संभालते हुए दिलासा भी दिया, मगर गमगीन माहौल में हर शख्स की आंखें नम हो गई। इस दौरान सरपंच जगदीशचंद्र तेली, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिग्विजयसिंह भाटी आदि मौजूद थे।
छह माह पूर्व भाई की मौत
मृतक गणेशलाल के भाई वरदीचंद भी यातायात पुलिस में तैनात थे। बीमारी के चलते उनकी अचानक मृत्यु हो गई। गणेशलाल भी पहले यातायात पुलिस में रहे, जो अभी देवगढ़ थाने के बग्गड़ चौकी पर तैनात थे।

Home / Rajsamand / सडक़ हादसे में घायल हैड कांस्टेबल ने तोड़ा दम, राजकीय सम्मान से अन्तेष्टि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.