scriptनौनिहालों ने गटकी पोलियो की खुराक | Polio campaign started across the district | Patrika News

नौनिहालों ने गटकी पोलियो की खुराक

locationराजसमंदPublished: Jan 19, 2020 06:58:10 pm

Submitted by:

Aswani

जिले भर में चला अभियान

नौनिहालों ने गटकी पोलियो की खुराक

नौनिहालों ने गटकी पोलियो की खुराक

राजसमंद. मुख्यालय सहित जिलेभर में रविवार को पोलियो अभियान चला। जहां बूथों पर नौनिहालों को दो बूंद दवा पिलाई गई। राजसमंद में एडीएम राकेश कुमार ने किशोर नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर, आरसीएचओ डॉ. सुरेश मीणा, प्रभारी जिला औषधि भण्डार डॉ. अनिल जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सारांश सबल, संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ इकरामुद्दीन चुड़ीगर, समाजसेवी रविनन्दन चारण आदि मौजूद थे। सीएमएचओ डॉ जेपी बुनकर ने बताया कि अभियान के तहत वंचित बच्चों को आगामी दो दिन में घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने पोलियो अभियान के क्रियान्वयन को लेकर बताया कि सैक्टर स्तर से माईक्रोप्लान तैयार किया गया है, जिसमें कोई भी बच्चा पोलियो रोधी दवा पीने से वंचित न रहे यह सुनिश्चत किया गया है। बाद में अधिकारियों ने जिले भर में दौराकर अभियान की निगरानी की।

ट्रेंडिंग वीडियो