scriptकम खर्च में पूरा होगा पासपोर्ट बनवाने का सपना : पालीवाल | post office passport seva kendra inauguration in kankroli | Patrika News

कम खर्च में पूरा होगा पासपोर्ट बनवाने का सपना : पालीवाल

locationराजसमंदPublished: Feb 24, 2019 12:55:00 pm

Submitted by:

laxman singh

प्रधान डाकघर कांकरोली में पोस्टऑफिस पासपोर्ट केन्द्र का शुभारंभ

post office passport seva kendra inauguration in kankroli

कम खर्च में पूरा होगा पासपोर्ट बनवाने का सपना : पालीवाल

प्रमोद भटनागर
राजसमंद. मुखर्जी चौराहा स्थित प्रधान डाकघर में जनता के लिए एक नई सौगात पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ शनिवार को समारोह के साथ हुआ।
प्रधान डाकघर परिसर में स्थित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन समारोह नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल के मुख्य आतिथ्य एवं पोस्ट मास्टर जनरल राजस्थान दक्षिण क्षेत्र अजमेर राम भरोसा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्रवर अधीक्षक डाकघर उदयपुर जेएस गुर्जर तथा क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी जयपुर राजेंद्रसिंह विशिष्ट अतिथि थे। प्रारंभ में शहीदों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद प्रवर अधीक्षक गुर्जर ने पासपोर्ट सेवा केंद्र के बारे में जानकारी दी। सभापति पालीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना से राजसमंद जिले के सभी नागरिकों का पासपोर्ट बनाने का सपना कम खर्च में साकार होगा। उन्हें पासपोर्ट बनाने के लिए उदयपुर, जोधपुर तक नहीं जाना पड़ेगा। पोस्टमास्टर जनरल ने बताया कि डाक विभाग तथा विदेश मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र विधिवत रूप से चालू हुआ है, जिससे जनता को अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि केन्द्र में आकर कोई भी व्यक्ति अपना वैलिड आई डी जैसे ऐड्रेस पू्रफ तथा एज प्रूफ के साथ फोटो देकर 15 सौ रुपए की फीस के साथ आवेदन कर या ऑनर्लाइन आवेदन कर पासपोर्ट बनवा सकते हैं। बताया कि योजना में त्वरित पासपोर्ट भी बनाया जा सकता है, जो 24 घंटे में व्यक्ति के पास आ जाता है। अंत में सहायक अधीक्षक डाकघर कांकरोली तिलकेश चंद्र शर्मा ने धन्यवाद दिया। समारोह में राजसमंद के पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, नगर पालिका राजसमंद के पूर्व अध्यक्षा महेश पालीवाल, पार्षद कौशलेंद्र दाधीच, हेमंत रजत, खुशकमल कुमावत, मानसिंह बारहठ, राजकुमार अग्रवाल एवं डाक विभाग के अशोक यादव पोस्टमास्टर कांकरोली व कमलेश प्रजापत निरीक्षक डाक अजमेर मौजूद थे। संचालन शैलेंद्र कुमार निरीक्षक डाकघर देवगढ़ ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो