scriptभीम बीडीओ व पार्षद के खिलाफ प्रधान ने ब्यावर थाने में दर्ज कराया मामला दर्ज | Pradhan filed a case against Bhim BDO and councilor | Patrika News

भीम बीडीओ व पार्षद के खिलाफ प्रधान ने ब्यावर थाने में दर्ज कराया मामला दर्ज

locationराजसमंदPublished: Jul 22, 2021 12:02:16 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

अजमेर एसपी को दी थी शिकायत, सेंदडा रोड स्थित कनक टावर में वीडियो क्लिप बनाने का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

भीम बीडीओ व पार्षद के खिलाफ प्रधान ने ब्यावर थाने में दर्ज कराया मामला दर्ज

भीम बीडीओ व पार्षद के खिलाफ प्रधान ने ब्यावर थाने में दर्ज कराया मामला दर्ज

राजसमंद. भीम पंचायत समिति प्रधान बीरमसिंह ने भीम विकास अधिकारी एवं ब्यावर के एक पार्षद के खिलाफ अपहरण सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज कराया है। भीम प्रधान ने अजमेर एसपी को शिकायत दी थी, जिस पर ब्यावर शहर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्रधान ने शिकायत में बताया कि गत तीन जुलाई को वह ब्यावर में मसूदा रोड स्थित अपने रिश्तेदार के यहां पर आए हुए थे। इस दौरान उन्हें विकास अधिकारी डॉ. रमेशचन्द्र मीणा ने फोन कर एक समारोह स्थल के पास मिलने के लिए बुलवाया। वहां विकास अधिकारी मीणा, पार्षद दलपत मेवाड़ा व अन्य मौजूद थे। वे लोग कार में बैठाकर सेंदडा रोड स्थित कनक टावर में ले गए, जहां उससे प्रधान बनाने की एवज में 27 लाख रुपए देने के आरोप लगाने का वीडियो बनवाकर कुछ मोबाइल नम्बरों पर भिजवा दिया। बताया कि इस दौरान विकास अधिकारी मीणा व पार्षद दलपत मेवाड़ा सहित कुछ अन्य लोग भी वहां मौजूद थे। पुलिस ने अपहरण सहित अन्य आरोपों में मामला दर्ज कर लिया है। जांच रेल पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाशराम कर रहे हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो