scriptराजसमंद में किरण की बेटी दीप्ति जीती, फिर खिला कमल | rajasthan by election 2021 result Rajsamand shahada and sujangarh | Patrika News

राजसमंद में किरण की बेटी दीप्ति जीती, फिर खिला कमल

locationराजसमंदPublished: May 02, 2021 07:46:41 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

राजसमंद Rajsamand विधानसभा उप चुनाव

राजसमंद Rajsamand विधानसभा उप चुनाव

राजसमंद Rajsamand विधानसभा उप चुनाव

राजसमंद. राजसमंद Rajsamand सीट की मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह शुरू हुई। वहां पर भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्ववरी ने कांग्रेस के तनसुख बोहरा को हराया।

दीप्ति माहेश्वरी ने कड़े मुकाबले में कांग्रेस के नए चेहरे तनसुख बोहरा को 5310 मतों से हराया। भाजपा का दीप्ति पर सहानुभूति का खेला गया दांव सफल रहा। इस सीट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में किरण माहेश्वरी ने 24,623 मतों से जीत दर्ज की थी। कांग्रेस यहां जीत नहीं सकी, लेकिन अपनी स्थिति मजबूत की है।
यहां पूर्व विधायक स्व किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति को जनता ने विधायक बनाया। राजसमन्द सीट पर 2018 के चुनाव में दीप्ति की मां किरण माहेश्वरी 24,623 मतों से जीती थीं। दीप्ति को सहानुभूति का फायदा मिला है। बीजेपी ने पार्टी के तमाम दावेदारों को दरकिनार कर दीप्ति को टिकट दिया था।
21 राउंड के बाद राजसमंद में बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी
2715 वोट से आगे, कांग्रेस को 61194 तो बीजेपी को 63909 वोट मिले। साथ ही राजसमंद के शहरी क्षेत्र से भी मिल रही भाजपा को बढ़त।
19 राउंड के बाद राजसमंद में बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 3674 वोट से आगे, कांग्रेस को 55256 तो बीजेपी को 58930 वोट मिले। साथ ही राजसमंद के शहरी क्षेत्र से भी मिल रही भाजपा को बढ़त।
18 राउंड के बाद राजसमंद में बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 4397 वोट से आगे, कांग्रेस को 52163 तो बीजेपी को 56560 वोट मिले। साथ ही शहरी क्षेत्र की ईवीएम अब खोली जा रही है।
17 राउंड के बाद राजसमंद में बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 3095 वोट से आगे, कांग्रेस को 49859 तो बीजेपी को 52954 वोट मिले। साथ ही शहरी क्षेत्र की ईवीएम अब खोली जा रही है।
16वें राउंड के बाद राजसमंद में बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 1772 वोट से आगे। कांग्रेस को 47306 तो बीजेपी को 49078 वोट मिले।

15वें राउंड के बाद राजसमंद में बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 1696 वोट से आगे, कांग्रेस को 44713 तो बीजेपी को 46408 वोट मिले।
14 राउंड के बाद राजसमंद में बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 2185 वोट से आगे, कांग्रेस को 41907 तो बीजेपी को 44092 वोट मिले।

13 राउंड के बाद राजसमंद में बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 2754 वोट से आगे, कांग्रेस के तनसुख बोहरा को 38684 तो बीजेपी की दीप्ति को 41438 वोट मिले।
12वें राउण्ड में भाजपा की दीप्ति माहेश्वरी 1859 मतों से आगे है। इससे पूर्व बैलेट पेपर की गणना में कांग्रेस प्रत्याशी तनसुख बोहरा को 214, भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी 160 को मिले। दूसरे राउंड में दीप्ति माहेश्वरी आगे रही। पांच राउंड पूरे हो चुके है जिसमें दीप्ति को 16217 तो तनसुख को 15502 वोट मिले, भाजपा आगे चल रही है।
राउंड 8 का परिणाम
तनसुख बोहरा, कांग्रेस – 2971
दीप्ति किरण माहेश्वरी बीजेपी – 3420
प्रहलाद खटाना, रालोपा – 116

यहां 2 मतगणना कक्षों में 7-7 टेबल लगाए गए हैं, जिन पर कुल 25 राउंड में 340 ईवीएम के वोट गिने जाएंगे। पहले बैलेट पेपर गिने गए, फिर ईवीएम से काउंटिंग शुरू हुई। यहां प्रशासन ने पूरी तरह सख्ती बरती हुई है। बिना पास और आरटीपीसीआर रिपोर्ट के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया गया। एक किमी के दायरे में आम लोगों का आना जाना बंद कर रखा। राजसमंद में भी कोरोना संक्रमण के चलते भीड़ नहीं थी, पूरी सावधानी के साथ एक—एक की जांच कर अंदर प्रवेश दिया गया। विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुरक्षा चक चौबंद की गई, मतगणना स्थल पर गहनता से की जांच की गई, कोरोना का पूरा असर दिखा और सावधानी बरती गई। उल्लेखनीय है कि राजसमन्द सीट पर 17 अप्रेल को 67.18 प्रतिशत मतदान हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो