scriptराजसमंद : नदी और एनीकट में डूबने के पांच मामले, 5 बच्चों सहित 1 युवक की मौत | Rajsamand : 5 Children 1Man Drowned in River and Anicut, Died | Patrika News

राजसमंद : नदी और एनीकट में डूबने के पांच मामले, 5 बच्चों सहित 1 युवक की मौत

locationराजसमंदPublished: Sep 10, 2019 09:34:44 pm

Submitted by:

rohit sharma

Recent Drowning Accidents 2019 : राजसमंद जिले से बड़ी खबर है। जिले में पांच अलग-अलग जगह पानी में डूबने से 5 बच्चों समेत एक युवक की मौत हो गई। नदी व नाड़ी के पानी में नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने से 6 की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो चचेरी बहनों को बचा लिया गया।

drowned case
राजसमंद। राजसमंद जिले से बड़ी खबर है। जिले में पांच अलग-अलग जगह पानी में डूबने से 5 बच्चों समेत एक युवक की मौत हो गई। नदी व नाड़ी के पानी में नहाते वक्त गहरे पानी में चले जाने से 6 की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो चचेरी बहनों को बचा लिया गया।

मामला-1 : पुलिस के अनुसार केलवा थाना क्षेत्र गोमती नदी में बामनटूकड़ा- मेरड़ा पुल पर नहाते वक्त बामन टूकड़ा निवासी सोनाक्षी (12) पुत्री प्रवीण नंगारची के साथ उसकी चचेरी बहने बामन टूकड़ा निवासी करीना (17) पुत्री मीठालाल नंगारची व थोरिया शीतल (18) पुत्री भंवरलाल नंगारची गहरे पानी में चली गई। परिजनों की चीख पर ग्रामीण दौड़ आए और तीनों को बाहर निकाला, तब तक सोनाक्षी ने दम तोड़ दिया, जबकि चचेरी बहन करीना व शीतल को बचा लिया गया।

मामला-2 : इसी तरह देवगढ़ थाना क्षेत्र के खरनिया (काकरोद) निवासी भगवान (13) पुत्र मांगीलाल गुर्जर उसके भाई हरिकिशन (11) के साथ एनिकट में नहाने लगे। हरिकिशन पानी में डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए भगवान ने छलांग लगा दी। इससे दोनों बच्चे डूब गए, तभी उसकी बहन के चिल्लाने पर ग्रामीण पहुंचे और बाहर निकाला, तब तक मौत हो चुकी थी।

मामला-3 : रेलमगरा थाना क्षेत्र में बनास नदी में कुरज के पास नहाते वक्त तेज बहाव में बहकर मदारा निवासी शंभू (13) पुत्र जगदीशचंद्र जाट डूब गया।

मामला-4 : ढीली (बनेडिय़ा) निवासी विनोद (11) पुत्र प्रभु लाल कालबेलिया की पानी से भरी खदान में गिरने से मौत हो गई।

मामला-5 : आमेट थाना क्षेत्र के आगरिया की वाड़ा में दूध तलाई पर नहाते वक्त पानी में डूबने से आगरिया की वाड़ा निवासी पूरण (24) पुत्र परसराम सालवी की मौत हो गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो