scriptआपूर्ति हो तो 20 दिन में 18-45 की उम्र के सबको लग जाएगा टीका | Rajsamand district set target of 5.28 lakh people in new category | Patrika News

आपूर्ति हो तो 20 दिन में 18-45 की उम्र के सबको लग जाएगा टीका

locationराजसमंदPublished: Apr 23, 2021 11:38:25 am

Submitted by:

jitendra paliwal

खरीदी और उपलब्धता को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं

आपूर्ति हो तो 20 दिन में 18-45 की उम्र के सबको लग जाएगा टीका

आपूर्ति हो तो 20 दिन में 18-45 की उम्र के सबको लग जाएगा टीका

राजसमंद. सरकार एक मई से जिले में 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के 5 लाख 28 हजार 978 लोगों को टीका लगाएगी। नई श्रेणी के लोगों के लिए अगर टीका पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों और लाभान्वित अस्पतालों तक पहुंचे तो चिकित्सा विभाग केवल 20 दिन में 100 फीसदी टीकाकरण कर सकता है।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि ढांचागत सुविधाओं में कोई कमी नहीं है। वैक्सीन की उपलब्धता और लाभान्वित के टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचने पर ही प्रोग्रोम निर्भर करेगा। फिलहाल विभाग ने तय लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण केन्द्रों की समीक्षा करनी शुरू कर दी है। जरूरत पडऩे पर नए केन्द्र खोलने पर भी विचार किया जा रहा है। फिलहाल जिले में 20 एक्टिव केन्द्रों को भी बंद करना पड़ा है, क्योंकि कभी वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो रही है तो कभी लाभान्वित नहीं आ रहे हैं। जिले में अब तक लक्ष्य के मुकाबले 66.91 फीसदी टीकाकरण हो चुका है। नई श्रेणी को जोडऩे के बाद लक्ष्य बढ़कर 7 लाख 91 हजार 976 हो गया है।
अब खुले बाजार में भी वैक्सीन
अब वैक्सीन निर्माता कम्पनियों से लेकर केन्द्र सरकार 50 प्रतिशत स्टॉक राज्यों को देगी, वहीं 50 प्रतिशत राज्य सरकार खुद बाजार से खरीद सकेगी। निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन की दरें तय की जा चुकी हैं।
यह है ढांचागत व्यवस्था
20 हजार वैक्सीन अधिकतम एक ही दिन में लगा चुका है विभाग
30-35 हजार तक एक ही दिन में टीकाकारण की क्षमता की ढांचागत सुविधा है जिले में
350 वैक्सीनेटर हैं चिकित्सा विभाग के पास
200 वैक्सीन प्रत्येक वैक्सीनेटर लगा सकता है एक दिन में
62 एक्टिव सेंटर हैं जिले में अभी सरकारी पर
20 सेंटर बंद कर दिए गए हैं आवश्यकता नहीं होने पर
82 सेंटर वैक्सीनेशन के लिए किए गए थे स्थापित
01 सेंटर है निजी अस्पताल में
अब तक टीकाकरण कार्यक्रम पर एक नजर…
109351 का लक्ष्य था 60 साल से ऊपर के लोगों का
102184 को लग चुकी है वैक्सीन (93.44 फीसदी)
153648 का लक्ष्य था 45-60 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का
73797 को लगी है वैक्सीन अब तक (48.02 फीसदी)
262999 का था कुल लक्ष्य दोनों श्रेणियों में
175981 का टार्गेट पूरा कर लिया है अभी तक
विस्तृत गाइडलाइन नहीं आई
फिलहाल 18 से 45 साल तक की उम्र के लोगों के कोरोना टीकाकरण को लेकर कोई विस्तृत दिशा-निर्देश नहीं आए हैं, लेकिन हमने प्रारंभिक स्तर पर तैयारियों का आकलन कर लिया है।
डॉ. सुरेश मीणा, प्रभारी, इम्युनाइजेशन प्रोग्राम
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो