scriptराजसमंद झील छलकने की मन में तैरती भावनाएं कागज पर हुई साकार : पोस्टर-स्लोगन स्पद्र्धा में झलका उत्साह | rajsamand lake Nochoky pal at excitement in the poster-slogan | Patrika News

राजसमंद झील छलकने की मन में तैरती भावनाएं कागज पर हुई साकार : पोस्टर-स्लोगन स्पद्र्धा में झलका उत्साह

locationराजसमंदPublished: Aug 28, 2017 10:11:00 pm

Submitted by:

laxman singh

-नौचौकी पाल पर पोस्टर व स्लोगन स्पर्धा

rajsamand lake, Nochoky pal, excitement in the poster-slogan, latest hindi news rajsamand, rajsamand news, rajsamand

नौचोकी पाल पर स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेते छात्र छात्राएं।

राजसमंद. सोमवार का दिन खूबसूरत राजसमंद झील के नाम रहा। यहां झील के नौचौकी पाल पर आयोजित पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगता में करीब दस स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। स्पर्धा तीन वर्गों में हुई जिसमें हर उम्र के लोग नजर आए। झील के प्रति उनके मन में उठ रही भावनाओं को उन्होंने कागज में बखूबी उतारा। किसी ने झील में तैराने का तो किसी ने लबालब झील का आकर्षण कागज पर उतारा। पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता में लगभग दस स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। जिसमें कक्षा ५ से लेकर ८ व कक्षा ९ से कक्षा १२ के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वहीं ओपन वर्ग में युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
यह रहे परिणाम
पोस्टर प्रतियोगिता के 9वीं से 12वीं वर्ग में राउमावि राजसमंद की तरुणा कुमावत प्रथम, सेंट पॉल के चिराग जोशी द्वितीय, सोफिया स्कूल की अभिषा जांगिड़ व राउमावि राजसमंद की कृष्णा सोलंकी तृतीय रही। वहीं कक्षा आठ तक के वर्ग में गायत्री पब्लिक स्कूल की वंदना गुर्जर प्रथम, आलोक विद्यालय के हर्ष वर्धनसिंह द्वितीय तथा सेंटपॉल स्कूल की जाह्नवी मिश्रा तृतीय स्थान पर रही। वहीं ओपन वर्ग में शुुभम शर्मा प्रथम, कुणाल शर्मा द्वितीय, अंक्षिता टांक तृतीय स्थान पर रही। वहीं स्लोगन वर्ग में कक्षा 6 से 8 में ऑरेंज काउंटी की आस्था जैन प्रथम, सेंट पॉल की मुमल गर्ग द्वितीय, इमानुएल स्कूल की दिव्या व हरिता इंटर नेशनल की वेदिता श्रोत्रीय तृतीय रही। वहीं कक्षा ९वीं से १२वीं में सोफिया स्कूल की जयश्री वैरवा प्रथम, सेंटपॉल की राजश्री राजावत द्वितीय व हरिता इंटर नेशनल की राजश्रीसिंह तृतीय स्थान पर रहे।
झील भरने के लिए घेवर माता मंदिर में वरुण यज्ञ
राजसमंद झील किनारे स्थित घेवर माता मंदिर में सोमवार को वरुण यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ तीन घंटे तक चला। इस अवसर पर घेवर माता का विशेष शृंगार किया गया। इधर यज्ञ के दौरान सुबह करीब १० बजे मेघ मेहरबान हुए तथा दस मिनट तक तेज वर्षा भी हुई। पंडित नरेन्द्र बागोरा ने बताया कि यज्ञ हर्ष पुरोहित, सुनील शर्मा सहित करीब ११ पंडितों के सान्निध्य में हुआ। यज्ञ सुबह करीब आठ बजे शुरू हुआ। इसमें पांच जाड़ों ने हिस्सा लिया। तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में मुकेश शर्मा, रवि शर्मा, पवन, कमल, रोहित कोठारी आदि मौजूद थे।
rajsamand lake, Nochoky pal, excitement in the poster-slogan, latest hindi news rajsamand, rajsamand news, rajsamand
ब्रिस वॉक में युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने भी दिखाया उत्साह
राजसमंद इरिगेशन पाल पर सुबह 6 बजे सिंचाई विभाग दफ्तर के बाहर से कमल बुर्ज तक ब्रिस वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं से लेकर प्रौढ़ और बुजुर्ग आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने पूरा उत्साह दिखाया। ब्रिस वॉक को सिंचाई विभाग कार्यालय के बाहर से जिला क्रिकेट संघ के चेयरमैन प्रदीप पालीवाल ने सीटी बजाकर रवाना किया। वॉक के 15 से 30 वर्ष के आयु वर्ग में सूरज कुशवाहा (18 ) ने 20.53 मिनट का समय लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह महीपाल सिंह (21) 21 मिनट के साथ द्वितीय, अधिराज सिंह (21) 21.2 मिनट के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 31 से 45 वर्ष आयु वर्ग में जगदीश कुमावत (41) 22.10 मिनट, डॉ. अजय दाधीच (35) 22.16 मिनट, डॉ. नरेन्द्रसिंह (31) 23.11 मिनट एवं 46 से 55 वर्ष के आयु वर्ग में मुबारिक खान (47) 27 मिनट, राकेश जुकलिया (47) 23.02 मिनट एवं अनिल विजयवर्गीय (46 ) वर्ष 25 मिनट, 56 वर्ष और ऊपर के आयु वर्ग में सत्यानंद राय (6 0) 30.4 मिनट, हरकलाल बापना (75) 32 मिनट तथा सुंदरलाल (70) ने 33 मिनट में वॉक पूरी करके क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो