scriptRAJSAMAND LAKE OVERFLOW : राजसमंद झील में 6 इंच की चादर, कुंवारिया के लिए खोली बांयी नहर, खारी फीडर से आवक नगण्य | rajsamand lake overflow water level in rajsamand | Patrika News

RAJSAMAND LAKE OVERFLOW : राजसमंद झील में 6 इंच की चादर, कुंवारिया के लिए खोली बांयी नहर, खारी फीडर से आवक नगण्य

locationराजसमंदPublished: Sep 17, 2017 02:27:31 pm

Submitted by:

laxman singh

– खारी फीडर में ढाई फीट की आवक, गोमती नदी से पानी की आवक बरकरार

overflow rajsamand lake, rajsamand lake overflow, rajsamand lake water level, Rajsamand Hindi news, Rajsamand Lake, Latest News rajsamand, Latest hindi news rajsamand, Rajsamand

मोही में दुकानों में पानी भरने पर दुकाने खाली करते ग्रामीण।

राजसमंद. झील में लगातार पानी की आवक होने से शनिवार को झील पर आधा फीट की चादर चली। विभाग ने आवक को ध्यान में रखते हुए शनिवार सुबह डेढ़ फीट बाईं नहर खोल दी, जिससे कुंवारिया क्षेत्र के तालाबों में पानी जाएगा। शुक्रवार रात को हुई तेज बारिश के चलते गोमती से आधा फीट पानी की आवक जारी है। वर्षों बाद छलकी झील को देखने अभी भी लोगों का सैलाब उमड़ रहा है। बड़ी संख्या में पहुंचे लोग यहां पानी के साथ अठखेलियां करते दिख रहे हैं।
overflow rajsamand lake, rajsamand lake overflow, rajsamand lake water level, Rajsamand Hindi news, Rajsamand Lake, Latest News rajsamand, Latest hindi news rajsamand, Rajsamand
झील की चारों रपट पर बढ़ा पानी
झील को देखने के लिए एरिगेशन पाल, वासोल गांव के आगे सडक़ किनारे चादर पर तथा नौचौकी पाल पर दिनभर लोगों की रौनक देखने को मिली। अल सुबह से ही लोगों का यहां आना शुरू हो रहा है जो देर रात तक जारी रहता है। शनिवार को हुजूम देखने को मिला। शहर की सीमा सटकर झील किनारे बसा वासोल गांव शनिवार को पिकनिक स्पॉट बन गया। गांव के बाहर से लेकर अंतिम छतरी के बाद बने सलूस तक लोगों को मजमा जुटा रहा। लोगों ने यहां झील की चादर के नीचे बैठकर नहाने तथा सेल्फी का जमकर लुत्फ लिया।
overflow rajsamand lake, rajsamand lake overflow, rajsamand lake water level, Rajsamand Hindi news, Rajsamand Lake, Latest News rajsamand, Latest hindi news rajsamand, Rajsamand
प्रमुख बांधों का ताजा जल स्तर
बांध जल स्तर
बाघेरी 1 इंच ओवरफ्लो
चिकलवास 1 इंच ओवरफ्लो
नंदसमंद 4 इंच ओवरफ्लो
राजसमंद 6 इंच ओवरफ्लो
गोमती नदी 6 इंच
खारी फीडर ढाई फीट

overflow rajsamand lake, rajsamand lake overflow, rajsamand lake water level, Rajsamand Hindi news, Rajsamand Lake, Latest News rajsamand, Latest hindi news rajsamand, Rajsamand
तालाबों को भरने के लिए खोली नहर
हर साल फसलों को पानी देने के लिए खोली जाने वाली झील की बाईं नहर इसबार सिंचाई विभाग ने तालाबों को भरने के लिए खोली है। शनिवार सुबह पौने नौ बजे विभाग ने इसे डेढ़ फीट खोल दी। विभाग का कहना है कि इससे कुंवारिया क्षेत्र में रीते पड़े तालाब भर जाएंगे और झील के ओवर फ्लो पानी में थोड़ी कमी आएगी।
overflow rajsamand lake, rajsamand lake overflow, rajsamand lake water level, Rajsamand Hindi news, Rajsamand Lake, Latest News rajsamand, Latest hindi news rajsamand, Rajsamand
गुड़ खिलाकर नहर खुलने की दी बधाई
कुंंवारिया. उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि ग्रामीण झूठी अफवाहों से सावधान रहें तथा प्रशासनिक तंत्र से पुष्टी के बाद ही किसी भी बात पर भरोसा करने करें। उन्होंने कुंवारिया में ग्रामीणों को गुड़ खिलाकर नहर खुलने की बधाई भी दी। वे कस्बे के नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार की रात को नहर से जुड़ी बैठक में पहुंची तथा ग्रामीणों के द्वारा नहर के माध्यम से कस्बे के तालाब व तलाई भरने की मांग पर उन्हें नहर खुलने को आश्वस्त कर गुड़ भी खिलाया। इस दौरान पंसस. मुकेश शर्मा, गणेश पोरवाल, रतनलाल खटीक, सुखदेव यादव, पूर्व सरपंच यशोदा देवी पोरवाल, जीएसएस अध्यक्ष विजय प्रकाश सनाढ्य, महेश सेन, प्रदीप खटीक, गोपाल पालीवाल, संजय टांक, रमेश कीर, गणपत खटीक, योगेश चपलोत, अजय प्रजापत, गणेश दास, सत्यनारायण पूर्बिया, रतनलाल जाट, देवीलाल जाट, छगनलाल जाट, ओमप्रकाश चावला, अर्जुन यादव, कनकमल ओस्तवाल, छीतरमल मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो