३८ हजार से अधिक के लगी दूसरी डोज
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से १५ से १७ आयुवर्ग के वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा रही है। इसके तहत अभी तक ५७४०४ के पहली और ३८३४३ के दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। हालांकि इस आयुवर्ग के बच्चों के पहले से ही वैक्सीन लगाई जा रही है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से १५ से १७ आयुवर्ग के वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा रही है। इसके तहत अभी तक ५७४०४ के पहली और ३८३४३ के दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। हालांकि इस आयुवर्ग के बच्चों के पहले से ही वैक्सीन लगाई जा रही है।
जिले में यह हुआ वैक्सीनेशन
भीम १९६६
देवगढ़ २४९८
राजसमंद १४८१
आमेट २१५१
खमनोर ३२०८
रेलमगरा ३५५५
अरबन राजसमंद ११८७
अरबन नाथद्वारा ०१४६ छापली में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगे कोरोना के टीके
भीम. सेव व चिल्ड्रन एवं स्वास्थ्य विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में कोरोना आपदा से बचाव के लिए सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत छापली में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण किया गया। सेव द चिल्ड्रन के मुकेश कुमार त्रिवेदी बताया कि वर्तमान में संस्थान द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शिविर लगाकर टीकाकरण करवाने में विभाग को सहयोग की भूमिका अदा कर रहा है। इसके तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत छापली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सहयोग से राउप्रावि आंद्रलाई एवं उप्रावि ढाणा में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. अरविन्द कुमार एवं सेव द चिल्ड्रन से त्रिवेदी के नेतृत्व में डाऊसिंह, आशा, रेखा पंवार एवं अंजना सालवी के साथ संस्थान से मदनसिंह, सोहनसिंह द्वारा टीकाकरण में सहयोग किया गया। विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार एवं राजेन्द्र ने भी सहयोग किया। इस दौरान सरपंच गणपत सिंह भी मौजूद रहे।
भीम १९६६
देवगढ़ २४९८
राजसमंद १४८१
आमेट २१५१
खमनोर ३२०८
रेलमगरा ३५५५
अरबन राजसमंद ११८७
अरबन नाथद्वारा ०१४६ छापली में 12 से 14 वर्ष के बच्चों को लगे कोरोना के टीके
भीम. सेव व चिल्ड्रन एवं स्वास्थ्य विभाग के सयुंक्त तत्वावधान में कोरोना आपदा से बचाव के लिए सामूहिक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत छापली में 12 से 14 वर्ष आयु के बच्चों का टीकाकरण किया गया। सेव द चिल्ड्रन के मुकेश कुमार त्रिवेदी बताया कि वर्तमान में संस्थान द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शिविर लगाकर टीकाकरण करवाने में विभाग को सहयोग की भूमिका अदा कर रहा है। इसके तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत छापली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सहयोग से राउप्रावि आंद्रलाई एवं उप्रावि ढाणा में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ. अरविन्द कुमार एवं सेव द चिल्ड्रन से त्रिवेदी के नेतृत्व में डाऊसिंह, आशा, रेखा पंवार एवं अंजना सालवी के साथ संस्थान से मदनसिंह, सोहनसिंह द्वारा टीकाकरण में सहयोग किया गया। विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार एवं राजेन्द्र ने भी सहयोग किया। इस दौरान सरपंच गणपत सिंह भी मौजूद रहे।