यहां बैठी थी पंचायत, भवन निर्माण पर बिगड़ी बात, इतना हंगामा हुआ कि पुलिस बुलानी पड़ी
राजसमंद की घाटी ग्राम पंचायत की बैठक हंगामे के चलते हुई निरस्त
राजसमंद
Updated: March 29, 2022 10:01:58 am
कुंवारिया (राजसमंद). घाटी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीणों के वाद विवाद होने से हंगामा मच गया। इस पर कुंवारिया पुलिस ने पहुंच ग्रामीणों से समझाइश कर मामले को शांत कराया। ग्राम सभा में निर्धारित संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति नहीं होने से ग्राम सभा को निरस्त किया गया।
घाटी ग्राम पंचायत क्षेत्र में जन आधार पोर्टल प्लेटफॉर्म के माध्यम से दिए गए लाभों का प्रशासनिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने व सत्यापन कराने के लिए सोमवार को घाटी गांव के विद्यालय परिसर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। आयोजित ग्राम सभा की बैठक में घाटी ग्राम पंचायत की महिला सरपंच कमला देवी सालवी, उप सरपंच विजय प्रकाश सनाढय, इकबाल मोहम्मद, फातिमा बेगम, शंभू लाल पुरबिया, विजय सिंह, शंकर सालवी किशन लाल भील, पंचायत समिति के सहायक विकास अधिकारी राजेश जोशी, घाटी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी सुशील दशोरा, नारायण लाल सहित ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांव के ग्रामीण उपस्थित थे। घाटी सरपंच कमला देवी सालवी के अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक मैं विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा करते हुए प्रस्ताव लिए जा रहे थे। ग्राम सभा की बैठक में ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों के मध्य में ग्राम पंचायत के प्रस्तावित भवन के निर्माण को लेकर वाद-विवाद व तकरार हो गई। ग्रामीणों में आपस में वाद.विवाद व तकरार कुछ इस कदर हुई कि ग्राम सभा की बैठक में हंगामा मच गया। ग्रामीणों में आपस में ही विवाद को बढ़ता देख कर कुवारिया थाना पुलिस को सूचना दी गई जिस पर थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश करते हुए मामले को शांत कराया गया। ग्राम सभा की बैठक में कुल मतदाताओं का 10 प्रतिशत यानी कि करीबन 360 ग्रामीणों की उपस्थिति होना आवश्यक माना जा रहा था जबकि ग्राम सभा की बैठक में करीबन 225 की संख्या में ही ग्रामीण पहुंचे ऐसे में निर्धारित मापदंडों के अनुसार तय गणपूर्ति नहीं होने से ग्राम सभा की बैठक को निरस्त कर दिया गया।

यहां बैठी थी पंचायत, भवन निर्माण पर बिगड़ी बात, इतना हंगामा हुआ कि पुलिस बुलानी पड़ी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
