scriptब्राउन शुगर परिवहन करते दो गिरफ्तार | rajsamand latest news, Rajsamad news | Patrika News

ब्राउन शुगर परिवहन करते दो गिरफ्तार

locationराजसमंदPublished: Mar 30, 2022 10:06:18 pm

Submitted by:

jitendra paliwal

नाथद्वारा थाना पुलिस ने 12 ग्राम मादक पदार्थ किया जप्त

rj3015.jpg
नाथद्वारा. अवैध रूप से ब्राउन शुगर (स्मैक) का परिवहन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वृत निरीक्षक नाथद्वारा पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति अलग- अलग मोटरसाइकिल लेकर मावली की ओर से नाथद्वारा आ रहे हैं, जिनके पास अवैध स्मैक है। इस पर वे स्वयं जाब्ते के साथ मावली रोड पर नाथूवास के पास पावर हाउस के पास पहुंचे और नाकाबंदी प्रारंभ की। इस दौरान दो मोटरसाइकिलें लेकर आ रहे दो युवकों को रोका तो वे भागने लगे। इस पर पुलिस ने उन्हें घेराबंदी करके पकड़ा एवं दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से स्मैक बरामद हुई। बरामद की गई स्मैक का वजन १२ ग्राम था, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा प्रकरण दर्ज कर स्मैक के साथ पकड़े गए दोनों युवकों शहर के धर्मराज मंदिर के पीछे नाथूवास निवासी कुलदीप पुत्र देवीसिंह गुर्जर एवं फतहनगर के जेवाणा निवासी शंकरलाल जाट पुत्र रामेश्वर लाल जाट को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।
चार मोबाइल भी जब्त
पुलिस के द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों की दोनों मोटरसाइकिलें भी जब्त कर ली गई है। वहीं, उनके पास से ४ मोबाइल मिले, जिन्हें भी जब्त किया गया। ये थी पुलिस टीम : सीआई राजपुरोहित के साथ हेड कांस्टेबल धीरचंद, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार, अर्जुन, रामेश्वर लाल, हमेर, निर्मल, रतनलाल, बालाराम टीम में शामिल थे।
भागते युवक से ढाई किलो अवैध गांजा जब्त
कुंवारिया. जुणदा तिराहे पर पुलिस की गश्ती टीम को देखकर भागते युवक से पुलिस ने दो किलो चार सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। थाना प्रभारी लालुराम जाट ने बताया कि थानाधिकारी जाट, एएसआई हरीसिंह, अर्जुनसिंह, हेड कांस्टेबल उदयसिंह, अजय कुमार, केसरसिंह मय जाप्ता के लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही व थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए जुणदा से बाहर ग्राम पंचायत तिराहा पहुंचे, जहां एक व्यक्ति हाथ में प्लास्टिक का सफेद कट्टा लिए दिखाई दिया। युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेरा बनाकर दबोच लिया। पुलिस ने उसके प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी ली तो उसमें 2 किलो 400 ग्राम गांजा पाया गया, जो अवैध होने पर बरामद किया गया। पुलिस ने प्रकरण में जुणदा निवासी भैरूलाल पुत्र शंकरलाल उर्फ चतुरभुज गाडरी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया, जिसकी जांच रेलमगरा थानाधिकारी भरत योगी कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो