बाइक की डिक्की एवं फिल्टर बॉक्स में छुपा रखी थी अफीम
आरोपी की मोटरसाइकिल के दांयी तरफ पीछे वाले टायर के पास काले रंग की डिक्की बनी हुई थी और ढक्कन बन्द था। डिक्की को खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर उसके कपड़े व एक सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली मिली। वहीं, बाइक की बायीं तरफ लगे प्लास्टिक के फड़के को खोलकर अन्दर फिल्टर बॉक्स के ढक्कन को खोलकर देखा तो फिल्टर की जगह पर भी एक और सफेद प्लास्टिक की थैली थी। पुलिस ने दोनों प्लास्टिक की थैलियों को खोलकर चैक किया तो उनमें मादक पदार्थ अफीम भरी हुई थी। पुलिस ने मोटरसाईकल में मिली अफीम की दोनो प्लास्टिक की थैलीयों सहित वजन किया तो वह 2.015 किलोग्राम पाई गई।
आरोपी की मोटरसाइकिल के दांयी तरफ पीछे वाले टायर के पास काले रंग की डिक्की बनी हुई थी और ढक्कन बन्द था। डिक्की को खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर उसके कपड़े व एक सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली मिली। वहीं, बाइक की बायीं तरफ लगे प्लास्टिक के फड़के को खोलकर अन्दर फिल्टर बॉक्स के ढक्कन को खोलकर देखा तो फिल्टर की जगह पर भी एक और सफेद प्लास्टिक की थैली थी। पुलिस ने दोनों प्लास्टिक की थैलियों को खोलकर चैक किया तो उनमें मादक पदार्थ अफीम भरी हुई थी। पुलिस ने मोटरसाईकल में मिली अफीम की दोनो प्लास्टिक की थैलीयों सहित वजन किया तो वह 2.015 किलोग्राम पाई गई।