ये परिणाम रहे
शिशोदा में सरपंच पद के प्रत्याशी अर्जुनसिंह को 726 वोट, भगवानसिंह को 1486 वोट व हीरालाल जोशी को 539 वोट मिले। नोटा का बटन 38 लोगों ने दबाया। भैसाकमेड़ में मांगीकुमारी बलाई को 456 वोट, सुंदर को 76 वोट व हेमलता मेघवाल को 1740 वोट मिले। नोटा पर 54 वोट प?े। उनवास में वार्डपंच के लिए केशूलाल को 181 वोट व खुमानलाल गमेती को 83 वोट मिले।
शिशोदा में सरपंच पद के प्रत्याशी अर्जुनसिंह को 726 वोट, भगवानसिंह को 1486 वोट व हीरालाल जोशी को 539 वोट मिले। नोटा का बटन 38 लोगों ने दबाया। भैसाकमेड़ में मांगीकुमारी बलाई को 456 वोट, सुंदर को 76 वोट व हेमलता मेघवाल को 1740 वोट मिले। नोटा पर 54 वोट प?े। उनवास में वार्डपंच के लिए केशूलाल को 181 वोट व खुमानलाल गमेती को 83 वोट मिले।
बहु बनी सरपंच
ग्राम पंचायत भैसाकमेड़ में तत्कालीन सरपंच गेंदीबाई के निधन के बाद उप चुनाव हुए। दिवंगत गेंदीबाई विजयी प्रत्याशी हेमलता मेघवाल की दादी सास थी। पंचायत की कमान दादी सास के बाद अब बहु सम्भालेगी।
ग्राम पंचायत भैसाकमेड़ में तत्कालीन सरपंच गेंदीबाई के निधन के बाद उप चुनाव हुए। दिवंगत गेंदीबाई विजयी प्रत्याशी हेमलता मेघवाल की दादी सास थी। पंचायत की कमान दादी सास के बाद अब बहु सम्भालेगी।
पहले उपसरपंच फिर कार्यवाहक, अब सरपंच
शिशोदा में विजयी प्रत्याशी भगवानसिंह पहले उपसरपंच थे। तत्कालीन सरपंच को हटाने के बाद भगवानसिंह पर कार्यवाहक सरपंच की जिम्मेदारी भी आ गई। अब उप चुनाव में सरपंच पद के प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज कर सरपंच बन गए।
शिशोदा में विजयी प्रत्याशी भगवानसिंह पहले उपसरपंच थे। तत्कालीन सरपंच को हटाने के बाद भगवानसिंह पर कार्यवाहक सरपंच की जिम्मेदारी भी आ गई। अब उप चुनाव में सरपंच पद के प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज कर सरपंच बन गए।
ओड़ा में वरदीचंद जीते
पीपली आचार्यान. ग्राम पंचायत ओड़ा के वार्ड संख्या 6 के पंच के उप चुनाव में वरदीचन्द कुमावत ने जीत दर्ज की। शनिवार को हुए उप चुनाव में 238 मत पड़े। इसमें कुमावत को 129 एवं भंवर बंजारा को 109 वोट मिले।
पीपली आचार्यान. ग्राम पंचायत ओड़ा के वार्ड संख्या 6 के पंच के उप चुनाव में वरदीचन्द कुमावत ने जीत दर्ज की। शनिवार को हुए उप चुनाव में 238 मत पड़े। इसमें कुमावत को 129 एवं भंवर बंजारा को 109 वोट मिले।
नेगडिय़ा में देवीलाल ने शिवनारायण को 643 वोट से मात दी
देलवाड़ा. पंचायत उपचुनाव में शनिवार को हुए मतदान में नेगडिय़ा ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव में देवीलाल गमेती निर्वाचित हुए, वहीं लाल मादड़ी पंचायत के वार्ड नं 2 में मूलचंद विजयी घोषित हुए। ईवीएम से हुए चुनाव में नेगडिय़ा में सरपंच प्रत्याशी देवीलाल गमेती को 1373 वोट मिले, जबकि कार्यवाहक सरपंच तेजराम भील को 730 और शिवनारायण गमेती को 304 वोट मिले। इस तरह देवीलाल 643 मतों से विजयी हुए। देवीलाल की जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। वहीं दूसरी तरफ लाल मादड़ी में वार्डपंच उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित मूलचंद को 138 वोट मिले जबकि भाजपा समर्थित किशन रेबारी को मात्र 25 वोट मिले। उल्लेखनीय है कि भाजपा के जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ इसी वार्ड क्षेत्र के मूल निवासी हैं।
देलवाड़ा. पंचायत उपचुनाव में शनिवार को हुए मतदान में नेगडिय़ा ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव में देवीलाल गमेती निर्वाचित हुए, वहीं लाल मादड़ी पंचायत के वार्ड नं 2 में मूलचंद विजयी घोषित हुए। ईवीएम से हुए चुनाव में नेगडिय़ा में सरपंच प्रत्याशी देवीलाल गमेती को 1373 वोट मिले, जबकि कार्यवाहक सरपंच तेजराम भील को 730 और शिवनारायण गमेती को 304 वोट मिले। इस तरह देवीलाल 643 मतों से विजयी हुए। देवीलाल की जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की। वहीं दूसरी तरफ लाल मादड़ी में वार्डपंच उपचुनाव में कांग्रेस समर्थित मूलचंद को 138 वोट मिले जबकि भाजपा समर्थित किशन रेबारी को मात्र 25 वोट मिले। उल्लेखनीय है कि भाजपा के जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ इसी वार्ड क्षेत्र के मूल निवासी हैं।
धांयला के वार्ड 12 में सबसे ज्यादा 85.47 फीसदी वोट पड़े
आमेट पंचायत समिति के सरदारगढ़ वार्ड-14 में 55.1 ,प्रतिशत, कुंभलगढ़ के कालिंजर के वार्ड 4 में 67.86, रेलमगरा के ओडा वार्ड नंबर 6 में 65.27, खमनोर की उनवास पंचायत के वार्ड 6 में 66.75, धायला वार्ड नंबर 12 में 85.47, देलवाड़ा के लालमादड़ी वार्ड 2 में 72..57 प्रतिशत मतदान हुआ। सरपंच के लिए हुए मतदान में फाइनल मतदान प्रतिशत खमनोर के शिशोदा में 68.56 प्रतिशत, खमनोर के भैैंसाकमेड में 57.45 तथा देलवाड़ा के नेगडिय़ा में 60.55 रहा।
आमेट पंचायत समिति के सरदारगढ़ वार्ड-14 में 55.1 ,प्रतिशत, कुंभलगढ़ के कालिंजर के वार्ड 4 में 67.86, रेलमगरा के ओडा वार्ड नंबर 6 में 65.27, खमनोर की उनवास पंचायत के वार्ड 6 में 66.75, धायला वार्ड नंबर 12 में 85.47, देलवाड़ा के लालमादड़ी वार्ड 2 में 72..57 प्रतिशत मतदान हुआ। सरपंच के लिए हुए मतदान में फाइनल मतदान प्रतिशत खमनोर के शिशोदा में 68.56 प्रतिशत, खमनोर के भैैंसाकमेड में 57.45 तथा देलवाड़ा के नेगडिय़ा में 60.55 रहा।
कलक्टर, एसपी ने लिया जायजा
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने शनिवार को शिशोदा में पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया और मतदान और प्रक्रिया का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पुलिस अधिक्षक सुधीर चौधरी और नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल मौजूद रहे।
जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना ने शनिवार को शिशोदा में पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया और मतदान और प्रक्रिया का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पुलिस अधिक्षक सुधीर चौधरी और नाथद्वारा उपखंड अधिकारी अभिषेक गोयल मौजूद रहे।