Crime news उधारी का पैसा डकारा, ऊपर से दी धमकियां तो मांगने वाले ने कर ली खुदकुशी
राजस्थान के नाथद्वारा क्षेत्र की घटना, सुसाइड नोट में लिखा आरोपी का नाम
राजसमंद
Published: May 11, 2022 10:18:36 pm
नाथद्वारा (राजसमंद). शहर के समीप कोठारिया में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में उसने सुसाइड नोट में कांकरोली निवासी युवक को दे रखे उधारी के पैसे मांगने पर गुंडे भिजवाने की धमकी देने का उल्लेख किया है। वृत निरीक्षक पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कोठारिया हाल कांकरोली के शक्तिनगर निवासी ललित पुत्र प्रेमलाल रैगर ने मंगलवार को अपने गांव कोठारिया जाकर बंद पड़े मकान में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद परिजनों को पता लगने पर गांव पहुंचे एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवा चिकित्सकों के द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा। इस मामले में मृतक के द्वारा लिखे गए सुसाईड नोट में कांकरोली के मुखर्जी चौराहा निवासी जीतू उर्फ जितेन्द्र रांका को मृतक ने दे रखे ५ लाख १६ हजार रुपए की उधार राशि को मांगने पर जीतू के द्वारा धमकी देने का उल्लेख है। धमकी में उसे लड़के भिजवाकर उसके पिता के साथ कुछ भी करा देने की बात कही गई है। इसको लेकर पुलिस के द्वारा मृतक के पिता प्रेमलाल की ओर से जितेन्द्र रांका के खिलाफ दर्ज कराए प्रकरण को लेकर जांच पुलिस उपाधीक्षक छगन राजपुरोहित को सौंपी गई है। घटना के बारे में एएसआई सोहन सिंह ने बताया कि मृतक जीपीएस लगाने का कार्य करता था तथा परिवार के साथ कांकरोली शक्तिनगर रहता था। इस दौरान जितेन्द्र से दोस्ती हो जाने के चलते मृतक से जितेन्द्र से कई बार उधार राशि लेता रहता था, जो कुल मिलाकर ५ लाख १६ हजार रुपए हो गई थी।

Crime news उधारी का पैसा डकारा, ऊपर से दी धमकियां तो मांगने वाले ने कर ली खुदकुशी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
