scriptRajsamand Live Murder: हत्या के बाद स्कूटी पर घूमता रहा शंभू, शराब पीने के बाद खाना खाया और सो गया | Rajsamand Live Murder Video Culprit Walked free after Murder | Patrika News

Rajsamand Live Murder: हत्या के बाद स्कूटी पर घूमता रहा शंभू, शराब पीने के बाद खाना खाया और सो गया

locationराजसमंदPublished: Dec 08, 2017 02:57:04 pm

Submitted by:

santosh

राजसमंद में बंगाली व्यक्ति इफराजुल उर्फ भुट्टो शेख की हत्या हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि आखिर कोई आदमी इतना हैवान कैसे हो सकता

Live Murder Video Viral
जयपुर। राजसमंद में बंगाली व्यक्ति इफराजुल उर्फ भुट्टो शेख की हत्या हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों का कहना है कि आखिर कोई आदमी इतना हैवान कैसे हो सकता है। हत्या करने के बाद बाद आरोपित शंभू घर गया, जहां से उसकी बेटी को साथ लेकर शहर के पास मंदिर पहुंच गया। मंदिर में शाह छह सात बजे तक रूका, मगर सर्दी की वजह से वह स्कूटी से केलवा में उसके नाना ससुर कन्हैयालाल के घर पहुंच गया, जहां रात को ठहरा। शंभू ने न तो हत्या के बारे में कुछ बताया और न ही नानी सास व नाना ससुर को हत्या के बारे में कोई पता था।
कुरकुरे दिलाने बाजार गया
शंभू केलवा में अल सुबह पांच बजे ही उठ गया। दैनिक निवृति के बाद चाय पी। फिर बेटी व भाणेज को कुरकुरा दिलाने बाजार में गया, तभी लोगों उसे देख लिया। क्योंकि उसका फोटो समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था। यह देखते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने उसका सत्यापन करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
शराब पीकर सोया था शंभू
शंभू केलवा में नाना ससुर कन्हैयालाल के घर शराब का पव्वा लेकर पहुंचा। शराब पीने के बाद खाना खाया और फिर सो गया। रिश्तेदारों ने देर रात पहुंचने का कारण भी पूछा, तो शंभू ने आमेट में उसकी बेटी को मंदिर ले जाकर लौटने की बात कही। अंधेरा होने व सर्दी की वजह से यही ठहरने की बात कही। इससे सभी रिश्तेदार अनभिज्ञ थे।
हत्या के बाद स्कूटी पर घूमता रहा
बंगाली श्रमिक की हत्या के बाद आरोपित स्कूटी पर मासूम बेटी व बज्जे के साथ घूमता रहा। रात करीब साढ़े 11 बजे वह केलवा में मामा ससुराल के घर पहुंचा। बच्चाों के साथ रात्रि विश्राम किया और अल सुबह दैनिक निवृत भी हुआ। समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए आरोपी के फोटो से पहचान कर लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।
मासूम बच्चे भी आरोपित के साथ
हत्या के आरोपित शंभूलाल रेगर के साथ दो बज्जे भी केलवा में रहे। बाद में पुलिस शंभू के साथ दोनों ही बज्जों को भी साथ में केलवा थाने ले गई। हालांकि पुलिस ने दोनों ही बच्चों को लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की कि आखिर वे कौन है। कथित तौर पर बताया कि बच्ची तो आरोपित की बेटी है और बच्चा उसका भाणेज है।
खुद ने फेसबुक, वॉट्सएप पर डाले फोटो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए सभी वीडियो आरोपित शंभू ने ही फेसबुक आईडी व वाट्सएप गु्रप पर वायरल किए। मुख्यत: वाट्एसप पर धमाल गु्रप, तारा बिना न छेड़े ग्रुप व शंभू भवानी ग्रुप पर वीडियो वायरल किए। आपत्तिजनक तीन पत्र की हिन्दी भाषा को गुगल ट्रांसलेटर के जरिये कन्वर्ट किया। बताया कि शंभू दसवीं फेल है, जिसे न अंगे्रजी बोलना आता है और न ही लिखना।
चारदीवारी बनवाने का बनाया था बहाना
शंभू ने खेत की चारदीवारी व भवन निर्माण करने के लिए श्रमिक इफराजुल उर्फ गुट्टू को मोबाइल पर कॉल कर जगह देखने के लिए बुलाया। इस पर बाइक लेकर श्रमिक खेत पर पहुंचा, जबकि आरोपित स्कूटी पर उसके भानजे के साथ घटना स्थल पर पहुंचा। इधर, आईजी आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि लव जिहाद से कोई संबंध या उससे कोई कनेक्शन होने की कोई बात सामने नहीं आई। हत्या करने का कोई तर्कसंगत कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाय है।
भाइयों ने शव देख दी सूचना
आरोपित शम्भू के भाई लोकेश व निर्मल वारदात के बाद जब अपने खेत की ओर जा रहे थे, तो अधजला शव देखकर चौंक गए। उन्होंने पुलिस को वारदात की सूचना दी। उन्हें इसकी खबर ही नहीं थी कि हत्या किसने की है। उन्होंने बाद में पुलिस को इसकी जानकारी दी।
पुलिस छावनी बन गया मंदिर
श्रमिक की हत्या के बाद आरोपी रेगर मोहल्ला, राजनगर निवासी शंभूलाल रेगर द्वारा वायरल किए वीडियो में श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में सरेंडर की बात कही। इस पर रात से ही डीएसपी राजेंद्रसिंह राव, राजनगर सीआई रामसुमेर मीणा, केलवाड़ा सीईओ योगेश चौहान, केलवा थाना प्रभारी भरत योगी के नेतृत्व में विशेष पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया। सुबह साढ़े नौ बजे जैसे ही आरोपित को केलवा में पकड़े जाने की स���चना मिली, तो सारी पुलिस फोर्स हटा ली गई।
अन्य जिलों से भी पहुंच गया जाब्ता
हत्या का लाइव वीडियो व जिहाद संबंधी बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही राजसमंद के सभी पुलिस थानों व रिजर्व पुलिस लाइन का जाब्ता राजसमंद शहर के चप्पे चप्पे पर तैनात कर दिया। देर रात समुदाय विशेष के लोग एकत्रित होने और अशांति की आशंका पर उदयपुर रेंज आईजी आनंद श्रीवास्तव भी राजसमंद पहुंच गए। शहर का जायजा लेने के बाद देर रात वापस उदयपुर लौट गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो