राजसमंद में ३ इंच बारिश
सर्वाधिक नाथद्वारा में हुई

राजसमंद. जिले में रविवार शाम को शुरू हुई बारिश का दौर सोमवार सुबह 11 बजे तक चला। इससे जिले में 76 एमएम बारिश हुई। बारिश से जिले के प्रमुख बांध और नदियों में भी पानी की आवक शुरू हो गई। रविवार को जहां रामदरबार छलका वहीं, सोमवार को बाघेरी का नाका छलक गया। इससे नंदसमंद में भी पानी की आवक तेज हो गई है। पिछले पांच दिनों से जारी बारिश का दौर रविवार को ऐसा चला कि सोमवार सुबह ११ बजे तक पानी गिरता रहा। रात में पहले तेज फिर मध्यम गति की बारिश हुई, बाद में रिमझिम बारिश हुई। जिसके चलते जिले में ७६ एमएम पानी गिरा सर्वाधिक बारिश जिले के नाथद्वारा में 96 एमएम हुई।
झील में पानी आने की उम्मीद जागी
चारभुजा का राम दरबार बांध छलकने से गोमती में पानी की आवक शुरू हो गई है। इससे अब राजसमंद झील में भी पानी की आवक का रास्ता साफ हो गया है। गोमती का वेघ बढ़ते ही पानी राजसमंद झील आ सकता है। साथ ही बाघेरी के छलकने से नंदसमंद भरने और खारी फीडर से झील में पानी की आवक का भी रास्ता खुलता दिख रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Rajsamand News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज