scriptदिनभर उमस गर्मी, शाम को रिमझिम बारिश | Rajsamand men Rimjhhim barish | Patrika News

दिनभर उमस गर्मी, शाम को रिमझिम बारिश

locationराजसमंदPublished: Aug 09, 2020 05:34:30 pm

Submitted by:

Aswani

जलाशयों में नहीं आ रहा पानी

दिनभर उमस गर्मी, शाम को रिमझिम बारिश

दिनभर उमस गर्मी, शाम को रिमझिम बारिश

राजसमंद. शहर सहित जिले भर में रविवार को सुबह से ही उमस और गर्मी का असर रहा। वहीं शाम करीब सवा पांच बजे कुछ देर रिमझिम बारिश हुई, हालांकि गर्मी से राहत नहीं मिली।
रविवार को सुबह आसमान साफ रहा, जिससे धूप खिली, सुबह करीब ११ बजे से बादल छा गए। बादलों को देखकर लग रहा था अच्छी बरसात होगी, लेकिन दिनभर चिपचिपी गर्मी होती रही। हालांकि बीच-बीच में फुहारें गिरी, वहीं शाम पांच बजे के बाद रिमझिम बारिश का दौर चला, लेकिन इस बारिश से उमस कम नहीं हुई, पंखा-कूलर के सामने बैठने के बाद भी पसीना निकलता रहा।

जलाशयों में नहीं हो रही पानी की आवक
इसबार मध्यम गति की बारिश हो रही है, जिससे नदी नालों में पानी की आवक नहीं के बराबर है। सावन बीत जाने के बाद भी जलाशय पानी की आवक को तरस रहे हैं। वहीं नाथद्वारा के बाघेरी नाका में भी पानी की आवक कमजोर है। इधर चारभुजा क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं होने से गोमती नदी भी सूखी है, ऐसे में झील में पानी की आवक नहीं हो रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो